शराब पीकर वाहन चलाया तो अब खैर नहीं, रूद्रप्रयाग पुलिस के वृहद चेकिंग अभियान की शुरुआत, आम जनमानस से सहयोग की अपील
1 min read22/11/2023 4:07 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से शराब पीकर वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध चलाया गया है, वृहद चेकिंग अभियान। वर्तमान समय में शादियों के सीजन के चलते अक्सर शराब पीकर वाहन संचालन होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। कई बार वाहन चालकों के स्तर से सर्दी के मौसम में सांयकाल के समय शराब के नशे में वाहन का संचालन किया जाता है। शराब या किसी भी प्रकार के नशे में वाहनों का संचालन करना न केवल स्वयं के लिए अपितु अन्य वाहनों व राह चल रहे पैदल राहगीरों को भी नशे में वाहन का संचालन कर रहे व्यक्ति की लापरवाही का शिकार होना पड़ता है। जनपद पुलिस के स्तर से गत दिवस 21 नवम्बर 2023 से इस अभियान की शुरूआत की गयी है। अभियान के शुरूआती दिवस में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से 01 ट्रक चालक को शराब के नशे में वाहन का संचालन करने पर ट्रक को सीज किया गया है व वाहन चालक के वाहन संचालन अनुज्ञप्ति (लाईसेन्स) निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। पुलिस के स्तर से आम जनमानस से भी सहयोग कीआम जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा व अपील है कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की इस मुहिम में सहयोग प्रदान करें व यातायात नियमों के अनुरूप अपने वाहन का संचालन करें।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
शराब पीकर वाहन चलाया तो अब खैर नहीं, रूद्रप्रयाग पुलिस के वृहद चेकिंग अभियान की शुरुआत, आम जनमानस से सहयोग की अपील
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129