बस चंद कदम पर 41 जिंदगियां, मजदूरों को निकालने का काउंटडाउन शुरू,41 एंबुलेंस तैयार, परिजन टनल के बाहर कर रहे इंतजार; CM धामी भी पहुंचे उत्तरकाशी
1 min read22/11/2023 11:04 pm
सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में है। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम तैनात है। श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए टनल के अन्दर एंबुलेंस और चिन्यालीसौड़ स्थित CHC में डाक्टरों की टीम तैनात है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं भी उत्तरकाशी में मौजूद हैं।
दस्तक पहाड न्यूज / सिलक्यारा / उत्तरकाशी
Advertisement

Advertisement

बस कुछ समय का इंतजार और टनल से मजदूरों का बाहर निकलना शुरू हो जाएगा… ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि टनल से पास से तेज हुई हलचल से ये अनुमान लगाया जाने लगा है। टनल के पास अधिकारियों का मूवमेंट तेज हो गया है. अभी से हेलीपैड पर 41 एबुलेंस को तैनात कर दिया गया है। सभी एबुलेंस में डॉक्टरों की टीम है।. सूत्रों के मुताबिक, एक से दो घंटे में ये रेस्क्यू मशिन कंपलीट कर लिया जाएगा, क्योंकि अर्थ ऑगर मशीन 45 मीटर तक ड्रिलिंग कर चुकी है। सिर्फ 12 मीटर की ड्रिलिंग और रह गई है। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पहुंच चुके है।
Read Also This:
Advertisement


बता दें कि आज इस रेस्क्यू मिशन का 11वां दिन है।. दिवाली के दिन टनल में मलबा आ जाने के कारण 41 मजदूर अंदर ही फंस गए थे। उसी दिन से मजदूरों को निकालने के लिए काम शुरू कर दिया गया था। प्लान A के तहत पहले टनल में जमा मलब को हटाया जा रहा था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि जितना मलबा निकाला जाता, उतना ही और आजा जाता, जिससे रेस्क्यू में लगे अधिकारियों ने ये प्लान कैंसल कर दिया।
प्लान B के तहत अमेरिकन अर्थ ऑगर मशीन से 800 माइल स्टील की पाइप को मलबे में डालकर उसी के सहारे मजदूरों को निकालने का प्लान तैयार किया गया. वायुसेना के तीन विमानों से अमेरिकन अर्थ ऑगर मशीन मंगाई गई, लेकिन ये मशीन 22 मीटर ड्रिल करने के बाद खराब हो गई. फिर इंदौर से ही इसी तरह की एक और अर्थ ऑगर मशीन मंगाई गई. ये मशीन मंगलवार रात करीब एक बजे शुरू की गई। फिलहाल मशीन अच्छी तरह से ड्रिलिंग कर रही है और 45 मीटर की दूरी तय भी कर चुकी है सिर्फ 12 मीटर की दूरी और बची है।
हेलीपैड पर 41 एबुलेंस तैनात कर दी गई हैं, सभी एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम मौजूद है

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अर्थ ऑगर मशीन पाइप को मलब के आरपार भेज देगी, जिसके बाद मजदूरों को इसी पाइप के सहारे निकाला जाएगा. टनल के आसपास रेस्क्यू मशिन में लगे अधिकारयों को मूवमेंट अचानक बढ़ गया है. देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. रात के समय सीएम धामी का वहां पर जाना ये साफ संदेश दे रहा है कि जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. किसी भी पल मजदूरों को टनल से बाहर लाया जा सकता है. सिलक्यारा पहुंचने की खबर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है.
उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए CM घामी
सीएम धामी ने बताया कि, “सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तरकाशी पहुंच रहा हूं.” वहीं अभी से ही हेलीपैड पर 41 एंबुलेंस को तैनात कर दिया है। सभी एबुलेंस पर डॉक्टरों की एक टीम मौजूद है, क्योंकि मजदूरों की संख्या 41 है, इसलिए एंबुलेंस भी 41 ही मंगवाई गई हैं।
टनल के बाहर दिवाली मनाने की तैयारी
सूंत्रो की मानें तो जैसे ही मजदूरों को टनल से रेस्क्यू कर बाहर लाया जाएगा, उसी वक्त आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। बता दें कि सभी 41 मजदूर दिवाली के दिन से ही टनल में फंसे थे, जिसके चलते उनकी और उनके परिवार, साथ ही रेस्क्यू में जुटी टीमों की दिवाली नहीं मनी थी, जिसको देखते हुए आज सफल रेस्क्यू होने पर बाहर दिवाली मनाए जाने की संभावना है। वहीं एनडीआरएफ के 10 से 12 जवान रस्सी, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल के अंदर जाते दिखाई दिए हैं।इससे ये साफ है कि जल्द ही रेस्क्यू को सफलतापूर्वक खत्म किया जाएगा और अंदर फंसे मजदूर बाहर आ जाएंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बस चंद कदम पर 41 जिंदगियां, मजदूरों को निकालने का काउंटडाउन शुरू,41 एंबुलेंस तैयार, परिजन टनल के बाहर कर रहे इंतजार; CM धामी भी पहुंचे उत्तरकाशी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









