हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज- राज्यस्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबान रूद्रप्रयाग की टीम बिना किट के खेलती नजर आई। जिस पर न केवल दर्शक बल्कि कई क्रीड़ाध्यक्षों ने नाराजगी भी जताई। शनिवार को उद्घाटन मैच में भी यही स्थिति थी। जिस पर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने नाराजगी जताते हुए विभाग को फटकार भी लगाई थी। तब मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रैस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। परन्तु आज भी जब जनपद के खिलाड़ी बिना

Featured Image

ड्रैस के खेलते नजर आये तो फिर इस पर सवाल उठे। खिलाड़ियों ने बताया कि ड्रैस एक दम फिट नहीं है साथ ही यह पुरानी एवं धुली भी नहीं है। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को ही सभी खिलाड़ियों को ड्रैस उपलब्ध करा दी गई थी। खिलाड़ी जनपद द्वारा उपलब्ध कराई गई ड्रैस को न पहनकर अपनी स्वयं की ड्रैस को प्राथमिकता दे रहे हैं। दरअसल कबड्डी खेल में ड्रैस एक दम फिट होनी चाहिए। अन्यथा खेलने में दिक्कतें आती हैं। जनपद द्वारा जो ड्रैस उपलब्ध कराई गई है वह हर बच्चे की नाप की उपलब्ध नहीं हैं। जिससे बच्चे उस ड्रैस को पहनने के इच्छुक नहीं होते हैं। सभी जनपदों में ऐसी ही स्थिति है। बच्चे स्वयं की ही किट पहनकर खेल रहे हैं।