त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ सम्पन्न
1 min read
27/11/20231:49 am
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ ।।
द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर की डोली आगमन पर आयोजित त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हो गया। मध्यमहेश्वर मेला समिति द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मध्यमहेश्वर मेले के अन्तिम दिन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मेले के समापन के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल ने कहा कि ऊखीमठ नगरी आदिकाल से धर्म और संस्कृति का प्रतीक रही है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अब त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला विस्तृत रूप ले रहा है।कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले को स्थानीय लोगों के सहयोग से और अधिक भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
मेला समिति के अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मेलार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले का संचालन प्रकाश रावत, तेज प्रकाश त्रिवेदी, डॉ कैलाश पुष्पवान, विजेंद्र सिंह नेगी, बविता भट्ट, अंजना रावत, रेखा रावत ने संयुक्त रूप से किया। मेले के समापन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,एवरग्रीन, सरस्वती शिशु मन्दिर, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर भारत सेवा आश्रम, डॉनमान्टेशरी स्कूल,जूनियर हाई स्कूल पठाली, मोनाल महिला मंगल दल मस्तोली, महिला मंगल दल मंगोली, डगवाडी, गांधीनगर, प्रेमनगर , पतंजलि योगपीठ हरिद्वार सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महिला मंगल दलों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेले में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अपने स्टाल लगाकर कर जानकारियां दी गई।
मेले में स्व.सचिदानन्द, शिवानन्द मैठाणी एवं आचार्य स्व.हर्षमणि जमलोकी की स्मृति में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में राणा स्पोर्स क्लब गडगू की टीम विजेता रही जबकि अगस्त्य ऋषि अगस्त्यमुनि की टीम उपविजेता रही।स्व.महेश चन्द्र तिवारी एवं स्व.कुलभूषण अवस्थी मैमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में श्रीनगर के शुभम मंमगांई विजेता एवं प्रेरित उपविजेता रहे जबकि युगल मुकाबले में शुभमम और नीरज की जोड़ी विजेता और प्रेरित एवं युगल गौड़ की जोड़ी उपविजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजक देवी प्रसाद तिवारी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।इस मौके पर मेला सचिव प्रकाश रावत, दिनेश तिवारी अनुसूया प्रसाद भट्ट,प्रदीप रावत, दलवीर रावत, नवदीप नेगी,बबलू जंगली,संन्तोष शैव, सभासद सरला रावत, पूजा देवी, प्रदीप धर्म्वाण, रवीन्द्र रावत , देवरिया ताल महोत्सव अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह चौधरी, प्रधान संन्दीप पुष्पवान,पवन राणा, नागेन्द्र राणा, आदि मौजूद थे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ सम्पन्न
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ ।।
द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर की डोली आगमन पर आयोजित त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के साथ
सम्पन्न हो गया। मध्यमहेश्वर मेला समिति द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मध्यमहेश्वर मेले के अन्तिम दिन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और महिला मंगल दलों
द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मेले के समापन के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल ने कहा कि ऊखीमठ नगरी आदिकाल से धर्म और संस्कृति का प्रतीक रही है।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अब त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला विस्तृत रूप ले रहा है।कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण व
संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले को स्थानीय लोगों के सहयोग से और
अधिक भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
मेला समिति के अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मेलार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। त्रिदिवसीय
मध्यमहेश्वर मेले का संचालन प्रकाश रावत, तेज प्रकाश त्रिवेदी, डॉ कैलाश पुष्पवान, विजेंद्र सिंह नेगी, बविता भट्ट, अंजना रावत, रेखा रावत ने संयुक्त रूप से
किया। मेले के समापन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,एवरग्रीन, सरस्वती शिशु मन्दिर, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर भारत सेवा आश्रम, डॉनमान्टेशरी
स्कूल,जूनियर हाई स्कूल पठाली, मोनाल महिला मंगल दल मस्तोली, महिला मंगल दल मंगोली, डगवाडी, गांधीनगर, प्रेमनगर , पतंजलि योगपीठ हरिद्वार सहित विभिन्न
विद्यालयों एवं महिला मंगल दलों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेले में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अपने स्टाल
लगाकर कर जानकारियां दी गई।
मेले में स्व.सचिदानन्द, शिवानन्द मैठाणी एवं आचार्य स्व.हर्षमणि जमलोकी की स्मृति में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता में राणा स्पोर्स क्लब गडगू की टीम
विजेता रही जबकि अगस्त्य ऋषि अगस्त्यमुनि की टीम उपविजेता रही।स्व.महेश चन्द्र तिवारी एवं स्व.कुलभूषण अवस्थी मैमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल
मुकाबले में श्रीनगर के शुभम मंमगांई विजेता एवं प्रेरित उपविजेता रहे जबकि युगल मुकाबले में शुभमम और नीरज की जोड़ी विजेता और प्रेरित एवं युगल गौड़ की
जोड़ी उपविजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजक देवी प्रसाद तिवारी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।इस मौके
पर मेला सचिव प्रकाश रावत, दिनेश तिवारी अनुसूया प्रसाद भट्ट,प्रदीप रावत, दलवीर रावत, नवदीप नेगी,बबलू जंगली,संन्तोष शैव, सभासद सरला रावत, पूजा देवी, प्रदीप
धर्म्वाण, रवीन्द्र रावत , देवरिया ताल महोत्सव अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह चौधरी, प्रधान संन्दीप पुष्पवान,पवन राणा, नागेन्द्र राणा, आदि मौजूद
थे।