21वीं राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार विजेता
1 min read27/11/2023 3:48 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। माध्यमिक विद्यालयों की 21वीं राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के अण्डर 19 एवं अण्डर 14 आयु वर्ग में ऊधमसिंह नगर विजेता रहा जबकि अण्डर 17 आयु वर्ग में हरिद्वार विजेता बना। वहीं पौड़ी की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अण्डर 17 तथा अण्डर 19 में उपविजेता ट्राफी पर कब्जा किया। मेजबान रूद्रप्रयाग अण्डर 14 में ही बेहतर प्रदर्शन कर पाया। उसे इस आयु वर्ग में उपविजेता से ही सन्तोष करना पड़ा। अगस्त्य क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में तीन दिनों तक चली राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर विजेताओं को मेडल एवं ट्राफी प्रदान करते हुए प्रतियोगिता के प्रायोजक रिन्यू जल विद्युत परियोजना के प्लांट हेड मकरन्द जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर बधाई दी। कहा कि खेल में जीत हार से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। खेल में जीत कभी स्थाई नहीं रहती हे। जो आज हारा है वह कल जीत सकता है। बशर्ते वह अपना जज्बा कायम रख सके।
Advertisement

Read Also This:
प्रतियोगिता की संयोजक जनपद की मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता भट्ट ने प्रतियोगिता को शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने में अपना सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, क्रीड़ाध्यक्षों, निर्णायकों तथा सभी जनपदों से आये टीम प्रभारियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने रिन्यू जल विद्युत परियोजना के प्लांट हेड मकरन्द जोशी का विशेष आभार जताया जिनके सहयोग से यह प्रतियोगिता का आयोजन हो पाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना बनाये रखने के लिए साधुवाद दिया और आशा व्यक्त की कि उनकी यह खेल भावना जीवन में हर अवसर पर बरकरार रहनी चाहिए। इससे पूर्व हुए फाइनल मुकाबलों में अण्डर 14 आयु वर्ग में विजेता यूएस नगर, उपविजेता रूद्रप्रयाग तथा तीसरे स्थान पर बागेश्वर जिला रहा। अण्डर 17 में बवजेता हरिद्वार, उपविजेता पौड़ी तथा तीसरे स्थान पर देहरादून रहा। अण्डर 19 में यूएस नगर विजेता, पौड़ी उपविजेता तथा नैनीताल तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी शरत सिंह भण्डारी, कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण, जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेम सिंह नेगी, रिन्यू पावर के पृथ्वीपाल रावत, आशीष भण्डारी, प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह रावत, शिवलाल आर्य, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, मित्रानन्द मैठाणी, रवीन्द्र पंवार राशिसं के अध्यक्ष नरेश भट्ट, महामंत्री आलोक रौथाण, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भट्ट, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, सरोप सिंह, पद्मेन्द्र कुमार, उम्मेद सिंह गुसाईं, विपिन रावत, भानु प्रताप रावत, रीना बागड़ी, मीना बिष्ट, नवेन्दु रावत, मोहम्मद यामीन, रघुवीर खत्री, शेर मोहम्मद, पंकज जोशी, भगत गुसाईं, गयासुद्दीन, योगम्बर कण्डारी, ज्योति नेगी सहित विभिन्न जनपदों से आये क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
21वीं राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार विजेता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129