चक्रव्यूह में फंस रहे सीएम धामी, फेल करने में जुटे उनके ही सिपहसलार, सड़कों के गड्ढों से लेकर सुरंग तक हर मोर्चे पर लड़ रहे लड़ाई
1 min read27/11/2023 4:09 pm
गुणानंद जखमोला / देहरादून
सीएम धामी भी प्रदेश की उसी राजनीति का शिकार बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस राजनीति के चलते कई सीएम की कुर्सी उनके नीचे से सरक गयी। सीएम के इर्द-गिर्द के सिपहसलारों ने उन्हें जनता की तर्ज पर रामभरोसे छोड़ दिया है। आलम यह है कि विभागीय सिपहसलार कौन है और आदेश सीएम को देने पड़ रहे हैं कि सड़कों के गड्ढे भरो, नहीं तो नप जाओगे। प्रभारी सिपहसलार कौन है और खुद जाना पड़ रहा है सिल्कयारा। गली-गली, शहर-शहर और देश विदेश में रोड शो करे सीएम और विदेशों की सैर करें अन्य सिपहसलार और उनके समर्थक विधायक। यानी पुरानी कहावत उन पर चरितार्थ हो रही है कि कहां नीती-कहां माणा, एक श्याम सिंह पटवारी को कहां-कंहा जाणा।
Advertisement

Advertisement

कुछ सिपहसलार चुप्पी साधे तमाशा देख रहे हैं और कुछ तो अपनी ही चाल अलग चल रहे हैं। पता नहीं कौन सी खिचड़ी पक रही है। सीएम वन मैन आर्मी की तर्ज पर सभी मुद्दों पर अकेले ही लड़ रहे हैं। हां, कहीं-कहीं एक नाजुक सिपहसलार सीएम के साथ नजर आ जाता है। वह भी इसलिए कि शायद लोकसभा का टिकट मिल जाए।
Read Also This:
Advertisement

जनता के बीच सीधा संदेश जा रहा है कि सीएम धामी अकेले दम पर ही प्रदेश को 2025 में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। शोले के ठाकुर की तर्ज पर उनका कोई लेफ्ट या राइट हैंड नहीं है। यह भी हो सकता है कि सीएम धामी के विरोधी सोच रहे होंगे कि ये चल गया तो लंबा चलेगा, इसलिए खींच दो पैरों के नीचे से लाल कारपेट। जो भी है, सीएम धामी एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे हैं। देखें, वह राणा सांगा की तर्ज पर कितने जख्म खाते हैं?
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चक्रव्यूह में फंस रहे सीएम धामी, फेल करने में जुटे उनके ही सिपहसलार, सड़कों के गड्ढों से लेकर सुरंग तक हर मोर्चे पर लड़ रहे लड़ाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









