दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग ऑपरेशन सफल हो गया है। चट्टानों को चीर कर 41 मजदूरों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। टनल से बाहर आते ही ओडिशा

Featured Image

के एक मजदूर ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। बता दें कि सबसे पहले ओडिशा के मजदूर ने मीडिया को रिएक्शन दिया। उसने आगे कहा कि बाकी भी टनल से बाहर निकाले जा चुके हैं। इस दौरान मजदूर ने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा खुश हूं और सामान लेकर घर जा रहा हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना स्थल पर मौजूद रहे और बाहर निकाले गए मजदूरों से मुलाकात की। रेस्क्यू ओपरेशन के सफल होने पर मुख्यमंत्री ने मजदूरों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की भी जमकर सराहना की 17 दिन बाद मिली नई जिंदगी! उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि सभी मजदूरों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला जा गया है, जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं। पीएम मोदी ने कही ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है" केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताई खुशी' मजदूरों के बाहर निकलने पर केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "मैं पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा हूं और खुश हूं क्योंकि सिल्कयारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है." उन्होंने कहा कि यह काम कई एजेंसियों के जरिए किया गया ज्वाइंट प्रयास था। यह सभी के अथक और ईमानदार प्रयासों और प्रार्थनाओं से संभव हो सका। मैं इस बचाव अभियान में शामिल प्रत्येक एजेंसी और व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं। सीएम धामी ने बचाव दल के साथ बाबा बौखनाग का जताया आभार सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों की खुशी ही मेरे लिए इगास बग्वाल है। बचाव दल की तत्परता, टेक्नोलॉजी के सहयोग, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक बंधुओं की जीवटता, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की जा रही पल-पल की निगरानी और बौखनाग देवता की कृपा से यह अभियान सफल हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बड़ी खुशी का दिन है। जितनी प्रसन्नता श्रमिक बंधुओं और उनके परिजनों को है, उतनी ही प्रसन्नता आज मुझे भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान से जुड़े एक-एक सदस्य का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि सही मायनों में हमें आज इगास पर्व की खुशी मिली है। भगवान बौखनाग देवता पर हमें विश्वास था। विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञ इस अभियान में लगे थे। उन्होंने अभियान से जुड़े एक-एक सदस्य के प्रति अपना आभार प्रकट किया।