धनपुर पट्टी का नाग नैली जुड़ेगा सड़क मार्ग से, विधायक भरत चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया सड़क का भूमिपूजन
1 min read01/12/2023 5:18 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
जिला योजना से धनपुर क्षेत्र के अंतर्गत तूना-बौंठा मोटर के बौंठा से किनोठा- नाग- नैली तक सड़क नवनिर्माण (लम्बाई-2.00किमी लागत- 25.20 लाख ) का शिलान्यास एवं भूमिपूजन विधायक श्री भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह के के द्वारा किया गया। लंबे समय से क्षेत्र वासियों की सड़क निर्माण की मांग थी, आज कार्य शुभारंभ होने पर स्थानीय जनता द्वारा फूल मालाओं के साथ विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का स्वागत किया। सड़क भूमिपूजन के अवसर पर सड़क का कार्य शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी एवं कहा कि सड़क को आगे बढ़ाते हुए इसको लमेरी गांव से जोड़ते हुए राष्ट्रीय बद्रीनाथ राजमार्ग से जोड़ने भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। साथ ही सड़क आगे बढ़ाने में ग्रामीणों से आपसी सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही बौठा में शंकरानाथ देवता मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए 4 लाख एवं 1 लाख की धनराशि महिला मंगल दल के लिए स्वीकृत किए। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा सड़क का कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीण जनता को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नही होने देंगे। सभी मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। ओर क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी , पूर्व जेष्ठ प्रमुख श्री मोहन सिंह सिंधवाल ,मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण नगर श्री सुरेंद्र बिष्ट पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र रावत मण्डल महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट जी, दिगम्बर रम्मलवाण व्यापार संघ जिला चंद्रमोहन सेमवाल , श्रीमती मंजू रावत शंकर पंवार जी भूपेंद्र भण्डारी, तजवार बिष्ट, जगदीप सिंह बिष्ट सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
धनपुर पट्टी का नाग नैली जुड़ेगा सड़क मार्ग से, विधायक भरत चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया सड़क का भूमिपूजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129