हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। परस्कार वितरण के साथ ही खेल विभाग द्वारा आयोजित स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के अण्डर 17 बालक वर्ग की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रांसी की टीम विजयी रही। फाइनल में उसने कण्डारा की टीम को बुरी तरह से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रांसी की टीम ने 12 ओवर में 161बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कण्डारा की टीम 44

Featured Image

रनो पर ऑल आउट हो गयी इस प्रकार रांसी की टीम ने 117 रनों से फाइनल मैच जीता। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। पहला सेमीफाइनल मैच रांसी एवं ए०पी०एस० अगस्त्यमुनि के मध्य खेला गया। जिसमें रांसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरो में कुल 95 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए ए०पी०एस० अस्त्यमुनि की टीम 64 रनो पर ऑल आउट हो गयी। दूसरा सेमी फाईनल मैच रा०इ०का० कण्डारा एवं अगस्त्यमुनि की टीम के मध्य खेला गया जिसमें कण्डारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 10 ओवरो में कुल 113 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए अस्त्यमुनि की टीम 86 रनो पर ऑल आउट हो गयी। विजेता टीमों को पुरस्कार वितिरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कहा कि क्रिकेट भारत का मुख्य खेल बनता जा रहा है। आज हर बच्चा क्रिकेट खेलना चाह रहा है। निरन्त कढ़ा अभ्यास एवं अनुशासन से खेल में निखार लायें। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी क्रिकेट खिलाड़ियों की भरमार है। परन्तु उचित मार्गदर्शन न मिलने से वह पिछड़ जाता है। कहा कि यदि वे अपनी प्रतिभा से प्रदेश एवं देश की टीम में स्थान बनाना चाहते हैं तो उन्हें एसोसियेशन द्वारा आयोजित मैचों अथवा चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी टीएस राणा ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वाधान तथा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल विभाग अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अण्डर-17 वर्ष तक के अनुसूचित जाति के बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अरविन्द्र सिंह चौहान, सौरभ मुण्डा, पवन प्रदीप, गौरव, हिमाशू का सहयोग रहा।