चोपता की ओर आ रही कार से 10 पेटी शराब बरामद, पुलिस को देख वाहन चालक फरार
1 min read02/12/2023 10:42 pm
दस्तक पहाड न्यूज / चमोली
कार में अवैध रूप परिवहन कर ले जायी जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को चमोली पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल गोपेश्वर पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को दिनांक शुक्रवार देर रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मण्डल क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा चोपता मण्डल मार्ग पर चैकिंग के दौरान मण्डल बस स्टैण्ड के पास वाहन संख्या UK-07-Z-4531 (स्विफ्ट डिजायर) कार चोपता की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा जब उक्त वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन से 10 पेटी ((Mcdowells Whisky)) मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
Advertisement

शनिवार को पुलिस द्वारा उक्त वाहन को सीज कर मु0अ0सं0- 34/23, धारा- 60/72 आबिकारी अधिनियमके तहत वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बरामद अवैध शराब के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चोपता की ओर आ रही कार से 10 पेटी शराब बरामद, पुलिस को देख वाहन चालक फरार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129