दीपक बेंजवाल  / ऊखीमठ  दस्तक पहाड़ न्यूज।। फूल मालाओं से भरा गला, चढ़ाऐ नोटों के हार, जनता का प्यार पाकर मिलती है ऐसी विदाई...जी हाँ यह अवसर था ऊखीमठ नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों के विदाई का,

Featured Image

जिसमें उमड़े जनता के प्यार से हर कोई गदगद था। उत्तराखंड में सभी निकायों का कार्यकाल 1 दिसम्बर को समाप्त हो गया है, जिसके बाद जगह-जगह विदाई समारोह आयोजित किए गए। ऊखीमठ में निर्वतमान अध्यक्ष-विजय राणा, सभासद गांधीनगर वार्ड-पूजा देवी, उदयपुर वार्ड-सरला देवी,ओंकारेश्वर वार्ड-प्रदीप धर्म्वाण और भट्टेश्वर वार्ड के सभासद रवीन्द्र रावत को जनता ने समारोह आयोजित कर सफल कार्यकाल के लिए भव्य विदाई दी। कोई फूलों का हार लेकर पहुँचा, तो कोई नोटों की माला, किसी के हाथ में उपहार था कोई शुभकामनाऐ देने पहुँचा। वास्तव में विकास कार्यो के साथ बेहतर जन संवाद, कुशल कार्यशैली और रचनात्मकता के साथ किए गए एक-एक कार्य जनप्रतिनिधियों को जनता में लोकप्रिय बना देते है। ऊखीमठ में नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को जनता ने आखिरी वक्त में भरपूर स्नेह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष विजय राणा ने अपने सम्बोधन में सम्मानित जनता को सादर प्रणाम एवम दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे पांच वर्ष आपका अपार स्नेह मिला और कार्यकाल समाप्ति के उपरान्त भी आपका स्नेह ऐसा ही बरकरार है जिसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगा। मैं विदाई में किसी को भी अवगत नहीं कराने के लिए माफी मांगता हूं क्योंकि ऐसा कोई कार्यक्रम था ही नहीं, मैं ऐसा नहीं चाहता था कि ये सब हो लेकिन फिर भी आप नहीं माने और अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही अपने सहयोगियों ( माननीय सभासद गण और कर्मचारीगण)का भी बहुत -बहुत धन्यवाद करता हूं कि आप सभी के सहयोग, सामंजस्य और विश्वाश के साथ हमारी एक जुटता रही और हमने जनहितकारी कार्यों के साथ- साथ अपने यहां धार्मिक कार्य , सामाजिक कार्य व अन्य क्षेत्र में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया ताकि यहां का सौहार्दपूर्ण वातावरण हमेशा बना रहे। इन वर्षों में जनता के हित में भले ही सबकुछ कार्य नहीं कर पाएं हैं परन्तु फिर भी अपनी ओर से कार्य करने का पूरा प्रयास किया है, बहुत सारे कार्य अभी प्रक्रियाधीन भी हैं जो कुछ समय बाद जनता के लिए समर्पित होंगे। भले ही हमारा जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन जनता के हित और अपने क्षेत्र के लिए सदैव समर्पित रहुंगा। साथ ही मैं अपनी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं कि आप सभी ने मुझे हमेशा अपना सहयोग प्रदान किया। पुनः आपार स्नेह और सहयोग के लिए धन्यवाद।