हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राबाइका अगस्त्यमुनि की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हुआ। अउ राइका अगस्त्यमुनि में लगे सात दिवसीय शिविर का समापन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने स्वयं सेवियों को शिविर में प्राप्त अनुभवों को जीवन में उतार कर आदर्श नागरिक बनने का आह्वान किया। कहा कि ये आवासीय शिविर हमें सामूहिकता से रहने तथा संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। विशिष्ट अतिथि अउ राइका

Featured Image

अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित कर देशसेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य रागनी नेगी ने सभी स्वयं सेवियों को शिविर के दौरान अनुशासन बनाये रखने, शिविर को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने, तथा कार्यक्रम अधिकारी के साथ सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अउ राइका के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ को भी सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी सुनीता त्रिपाठी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा किए गये क्रिया कलापों की आख्या प्रस्तुत की। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्रवक्ता दिनेश मलासी, जगदीप बिष्ट, सच्चिदानन्द सेमवाल, प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र नेगी आदि मौजूद रहे।