हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। खेल भावना से खेलने की शपथ के साथ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ हुआ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित चार दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में ब्लॉक अगस्त्यमुनि की तेरह न्याय पंचायतों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल महाकुम्भ के पहले दिन अण्डर 14 आयु वर्ग की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। खेल़ मैदान अगस्त्यमुनि में खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ निवर्तमान नगर पंचायत

Featured Image

अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं झण्डारोहण कर की। विगत चैम्पियन अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत के अरूण ने मशाल दौड़ पूरी कर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलवाई। प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अरूणा बेंजवाल ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। खेलों से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक विकास भी होता है। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। युवा कल्याण विभाग की क्षेत्रीय युवा अधिकारी राधिका ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए चार दिवसीय प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि खेल महाकुम्भ में अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 19 आयु वर्ग की बालक/बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, वालीबॉल आदि खेलों की स्पर्धायें आयोजित की जायेंगी। उद्घाटन अवसर पर राबाइका अगस्त्यमुनि की छात्राओं द्वारा स्वागत गान तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन दीपेन्द्र बिष्ट तथा खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल ने संयुक्त रूप से किया। आज हुए मुकाबलों में अण्डर 14 बालिका वर्ग की 60 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत की रिया प्रथम, भीरी की सोनाली द्वितीय तथा मयकोटी की अंजलि तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 60 मी दौड़ में चोपता के समीर प्रथम, अगस्त्यमुनि के सर्वज्ञ द्वितीय तथा चोपता के अभिषेक तृतीय, बालक वर्ग की 600 मी दौड़ में रतूड़ा के शंकर प्रथम, चन्द्रापुरी के सत्यम द्वितीय तथा मरोड़ा के रिषभ तृतीय, बालिका वर्ग की 600 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की रिया प्रथम, चोपता की आराधना द्वितीय तथा चोपता की ही सिमरन तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर आनन्द प्रकाश भट्ट, प्राशि के ब्लॉक खेल समन्वयक शहाबुद्दीन, जिला खेल सह समन्वयक हनीफ सिद्धिकी, खेल प्रशिक्षक दीपक रावत, उदय प्रताप बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।