आखिर क्यों गुस्से में है नाग जगई क्षेत्र की महिलाए, थाना गुप्तकाशी पहुंचकर जताया विरोध, दिया अल्टीमेटम
1 min read
05/12/20237:29 am
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो ।। शराब और भांग के अवैध कारोबार से बर्बाद होती अपनी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए गांव की महिलाओं ने कमर कर ली है। विरोध के पहले चरण में महिलाओं ने पुलिस के पास जाकर अपना विरोध दर्ज कराया है, अगर स्थिति नहीं सुधरती तो महिलाऐ खुद इस अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करेंगी।
गुप्तकाशी क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाग जगई में महिला मंगल दल इकाई ने अपने क्षेत्रीय बाजार और गांव मे अंग्रेजी शराब को पूर्ण रूप से बंद करवाने के लिए पुलिस थाना गुप्तकाशी के थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव को ज्ञापन दिया।
महिलाओं का कहना है क्षेत्र में बढ़ रहें अंग्रेजी शराब का व्यापार और उस से होने वाले नुकसान से अमूमन महिलाएं और छोटे बच्चे परेशान हैं। ज्ञापन में कहा गया कि शराब के सेवन से युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है। गांव में ही उपज रही भांग की खेती और अवैध शराब से क्षेत्र का माहौल बेहद खराब होता जा रहा है। ज्ञापन में कहा कि बसूकेदार , छेनागाड़ , काकड़ा मार्ग, टेमरिया और फेगू के रास्ते पर जगह जगह अबैध शराव पिलाने की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिनके निकट महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। थानाध्यक्ष अजय जाटव ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा, समय समय पर ऐसी दुकानों पर छापा मारकर शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
आखिर क्यों गुस्से में है नाग जगई क्षेत्र की महिलाए, थाना गुप्तकाशी पहुंचकर जताया विरोध, दिया अल्टीमेटम
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो ।। शराब और भांग के अवैध कारोबार से बर्बाद होती अपनी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए गांव की महिलाओं ने कमर कर ली है। विरोध के पहले चरण
में महिलाओं ने पुलिस के पास जाकर अपना विरोध दर्ज कराया है, अगर स्थिति नहीं सुधरती तो महिलाऐ खुद इस अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करेंगी।
गुप्तकाशी क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाग जगई में महिला मंगल दल इकाई ने अपने क्षेत्रीय बाजार और गांव मे अंग्रेजी शराब को पूर्ण रूप से बंद करवाने के लिए
पुलिस थाना गुप्तकाशी के थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव को ज्ञापन दिया।
महिलाओं का कहना है क्षेत्र में बढ़ रहें अंग्रेजी शराब का व्यापार और उस से होने वाले नुकसान से अमूमन महिलाएं और छोटे बच्चे परेशान हैं। ज्ञापन में कहा गया
कि शराब के सेवन से युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है। गांव में ही उपज रही भांग की खेती और अवैध शराब से क्षेत्र का माहौल बेहद खराब होता जा रहा है। ज्ञापन में कहा कि
बसूकेदार , छेनागाड़ , काकड़ा मार्ग, टेमरिया और फेगू के रास्ते पर जगह जगह अबैध शराव पिलाने की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिनके निकट महिलाओं का निकलना दूभर
हो गया है। थानाध्यक्ष अजय जाटव ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा, समय समय पर ऐसी दुकानों पर छापा मारकर शराब कारोबारियों के खिलाफ
सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।