हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन अण्डर 17 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न्न खेल स्पर्धाओं में अपना दम दिखाया। आज हुए मुकाबलों में बालक वर्ग की प्रतियोगिता में चन्द्रापुरी तथा बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत का दबदबा रहा। बालक वर्ग की 3000 मी दौड़ में चन्द्रपुरी के रोहन रावत प्रथम, चोपता के गौरव द्वितीय तथा भीरी के भुवांश तृतीय, 15 सौ मी दौड़ में चन्द्रापुरी के रोहन रावत प्रथम, चोपता के गौरव द्वितीय तथा चोपता के ही

Featured Image

अजय तृतीय, 800 मी दौड़ में सुमेरपुर के विनीत बिष्ट, भीरी के सौरव द्वितीय, क्यूंजा के पियूष तृतीय, 400 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के सागर पंवार प्रथम, अंकित रावत द्वितीय तथा सारी के आयुष तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 3000 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की प्रीति कार्की प्रथम, अगस्त्यमुनि की ही सोनी मलासी द्वितीय तथा सुमेरपुर की संध्या तृतीय, 1500 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की निकिता, श्रृष्टि परिहार तथा शिवानी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 800 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की निकिता प्रथम, गुंजन द्वितीय तथा चन्द्रापुरी की भूमि तृतीय, 400 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की प्रज्ञा यादव प्रथम, श्रृष्टि द्वितीय तथा पिपली की साक्षी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महेश प्रसाद बमोला, अजय कुमार, हनीफ सिद्धिकी, सहाबुद्दी सिद्धिकी, विमल सकलानी, नागेन्द्र कण्डारी, संदीप चौधरी, शान्ति पंवार, आशीष चमोला, बीपी बमोला आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग की बीओ राधिका, प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल, दीपक रावत, आरती, बीरेन्द्र कुमार आदि रहे। ।