अगस्त्यमुनि के सरकारी अस्पताल में चल रही है चश्मे की दुकान, नेत्र रोगियों से हो रही पैसा वसूली, देखिए विडियो
1 min read
05/12/20239:16 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। नेत्र रोगियों से पैसा वसूल कर उन्हें चश्मा उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि में अघोषित रूप से लंबे समय से चश्मे की दुकान चल रही है। चश्मे के लिए जमा होने वाले पैसे के बदले कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। अगस्त्यमुनि के सरकारी अस्पताल की पंजीकरण पर्चे पर भी नेत्र रोगी को 200 रूपये में दिए गए चश्मे का जिक्र नहीं है, ऐसे में अहम सवाल है कि नेत्र रोग तकनीशियन द्वारा यह चश्मा अस्पताल के अंदर क्यों और कैसे बेचा गया। बता दें अस्पताल में चश्मे के लिए पैसा नहीं पड़ता है।
आज मंगलवार को जसवंत सिंह नाम का एक ग्रामीण सीएचसी अगस्त्यमुनि में आँखों की जांच कराने पहुँचा। जहाँ तैनात नेत्र रोग तकनीशियन ने उन्हें चश्मा पहनने की सलाह दी। जिस पर मरीज ने उनसे चश्मा देने की बात कही। नेत्र रोग तकनीशियन ने 200 रूपये जमा कराने पर उन्हें चश्मा दिया । बाद में जब यह मरीज बाजार में स्थित एक चश्मे की दुकान में पहुंचा तो मौजूदा दुकानदार ने इस चश्मे की कीमत सौ रूपये बताई। देखिए वीडियो
स्थानीय निवासी विपिन रावत का कहना है कि अस्पताल में चश्मे निशुल्क मिलते है लेकिन तैनात कर्मचारी अस्पताल में खुलेआम चश्मे की दुकान चला रहा है। वही इस पूरे मामले पर स्थानीय व्यापारियों ने रोष प्रकट किया है।
अगस्त्यमुनि के चश्मा व्यापारी एम एस राणा का कहना है अस्पताल से खुलेआम चश्मे की दुकान चलाना गलत है, इससे बाजार में बैठे चश्मा व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने सीएमओ रूद्रप्रयाग को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अगस्त्यमुनि के सरकारी अस्पताल में चल रही है चश्मे की दुकान, नेत्र रोगियों से हो रही पैसा वसूली, देखिए विडियो
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। नेत्र रोगियों से पैसा वसूल कर उन्हें चश्मा उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि में अघोषित रूप से लंबे समय से चश्मे की दुकान चल रही
है। चश्मे के लिए जमा होने वाले पैसे के बदले कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। अगस्त्यमुनि के सरकारी अस्पताल की पंजीकरण पर्चे पर भी नेत्र रोगी को 200 रूपये में
दिए गए चश्मे का जिक्र नहीं है, ऐसे में अहम सवाल है कि नेत्र रोग तकनीशियन द्वारा यह चश्मा अस्पताल के अंदर क्यों और कैसे बेचा गया। बता दें अस्पताल में चश्मे
के लिए पैसा नहीं पड़ता है।
[caption id="attachment_34956" align="aligncenter" width="762"] अस्पताल की पर्ची[/caption]
आज मंगलवार को जसवंत सिंह नाम का एक ग्रामीण सीएचसी अगस्त्यमुनि में आँखों की जांच कराने पहुँचा। जहाँ तैनात नेत्र रोग तकनीशियन ने उन्हें चश्मा पहनने की
सलाह दी। जिस पर मरीज ने उनसे चश्मा देने की बात कही। नेत्र रोग तकनीशियन ने 200 रूपये जमा कराने पर उन्हें चश्मा दिया । बाद में जब यह मरीज बाजार में स्थित एक
चश्मे की दुकान में पहुंचा तो मौजूदा दुकानदार ने इस चश्मे की कीमत सौ रूपये बताई। देखिए वीडियो
स्थानीय निवासी विपिन रावत का कहना है कि अस्पताल में चश्मे निशुल्क मिलते है लेकिन तैनात कर्मचारी अस्पताल में खुलेआम चश्मे की दुकान चला रहा है। वही इस
पूरे मामले पर स्थानीय व्यापारियों ने रोष प्रकट किया है।
अगस्त्यमुनि के चश्मा व्यापारी एम एस राणा का कहना है अस्पताल से खुलेआम चश्मे की दुकान चलाना गलत है, इससे बाजार में बैठे चश्मा व्यवसायियों को भारी नुकसान
हो रहा है। उन्होंने सीएमओ रूद्रप्रयाग को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है।