हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ की अण्डर 19 आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की खेल स्पर्धाओं में अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाये रखा। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ के अन्तिम दिन अण्डर 19 आयु वर्ग की स्पर्धाओं के अतिरिक्त अन्य वर्गों की छूटी हुई खेल स्पर्धायें आयोजित की गई। अण्डर 19 बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के प्रीतम, अनुज एवं तनिष्क, 200 मी दौड़ में सुमेरपुर के कृष्णा,

Featured Image

मयकोटी के विजय एवं अगस्त्यमुनि के प्रियांशु, 400 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के आयुष, उत्तम एवं अरमान, 1500 मी दौड़ में मरोड़ा के प्रीतम, जवाड़ी के अंशुल एवं अगस्त्यमुनि के आशीष, लम्बी कूद में चोपता के अक्षय, अगस्त्यमुनि के अमन एवं चोपता के नितिन, गोला फेंक में मयकोटी के विनय, अगस्त्यमुनि के कार्तिक एवं आयुष नेगी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में अगस्त्यमुनि प्रथम, बसुकेदार द्वितीय एवं सारी तृतीय स्थान पर रहे। वालीबॉल में मयकोटी प्रथम, सारी द्वितीय एवं मरोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की सलोनी प्रथम, रोशनी द्वितीय तथा चोपता की खुशी तृतीय, 200 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की रोशनी प्रथम, महक द्वितीय तथा सतेराखाल की कामिनी तृतीय, 400 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की सौम्या प्रथम, रूपा द्वितीय तथा दिया तृतीय, 1500 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की प्राची प्रथम, निशा द्वितीय तथा संध्या तृतीय, लम्बी कूद में अगस्त्यमुनि की महक प्रथम, रूपा द्वितीय तथा प्रीति तृतीय, गोला फेंक में अगस्त्यमुनि की आंचल प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा सोहिनया तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर कब्जा किया। जबकि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तृतीय स्थान पाया। अण्डर 14 खो खो प्रतियोगिता में सतेराखाल प्रथम, केवि अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा उच्छाढ़ुंगी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महेश प्रसाद बमोला, अजय कुमार, हनीफ सिद्धिकी, सहाबुद्दी सिद्धिकी, विमल सकलानी, नागेन्द्र कण्डारी, संदीप चौधरी, शान्ति पंवार, आशीष चमोला, बीपी बमोला आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग की बीओ राधिका, प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल, दीपक रावत, आरती, बीरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र बिष्ट, दिनेश, विजय, सुलोचना, ललिता, विनोद मैठाणी आदि रहे।