विनोद नौटियाल / ऊखीमठ दस्तक पहाड न्यूज। । ऊखीमठ विकासखंड के ग्राम पंचायत उथिण्ड निवासी 25 वर्षीय अविनाश सेमवाल भारतीय जल सेना में पाइलेट अफिसर बन गए हैं। इनकी इस उपलब्धि से गांव, क्षेत्र और जनपद में खुशी की लहर है। अविनाश की पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए उनके माता-पिता सहित पारिवारिक सदस्य चेन्नई पहुंचे हुए हैं।

Featured Image

शुक्रवार 8 दिसंबर को आई.एन.एस.(इंडियन नेवल सर्विस) चेन्नई में पासिंग आउट सेरेमनी सम्पन्न हुई जिसमें शामिल होने के लिए अविनाश के पिताजी भगवती प्रसाद सेमवाल, माता मीना देवी सहित ताऊ राम प्रसाद सेमवाल,ताई परमेश्वरी देवी,पुष्पा देवी, बहिन मोहिता,बड़ा भाई लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश सेमवाल, भाभी सुकृता सेमवाल,भतीजा शिवोम और भतीजी हरिश्री पासिंग आउट सेरेमनी में शामिल हुए। वर्ष 2016 में एन.डी.ए.में चयन के बाद अविनाश ने यह उपलब्धि हासिल की है।ग्राम प्रधान उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल ने बताया कि अविनाश की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अविनाश के पाइलेट अॉफिसर बनने पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट,ब्लाक प्रमुख श्वेता पाण्डेय, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष रावत, संन्दीप पुष्पवान, विजयपाल सिंह नेगी, योगेन्द्र सिंह नेगी सहित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।