कालीमठ क्षेत्र के खोनू गांव में 13 वर्ष बाद आयोजित हो रहा बगडवाल नृत्य, सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए आमंत्रित होते है देवता
1 min read11/12/2023 3:51 pm
भानुप्रकाश भट्ट / गुप्तकाशी । कालीमठ क्षेत्र के अंतर्गत खोनू गांव में आयोजित बगड़वाल नृत्य देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी तादाद में भक्त रहे हैं। 12 दिसंबर को बगड़वाल नृत्य का पौराणिक परंपराओं के अनुरूप समापन किया जाएगा । गढ़ नरेश के माल शाह के कालखंड में जीतू जैसे भड़ पुरुष का रोपणी के दौरान अपने बैलों की जोड़ी और साली भरना के साथ आछरियों द्वारा हर लेने की गाथा को जीवंत करने के उद्देश्य से केदार घाटी के कई गांवों में नवंबर माह से फरवरी माह के बीच में नृत्य जागर का आयोजन किया जाता है । मान्यता है कि क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना के लिए समय-समय पर ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों को किया जाता है। 13 वर्ष बाद आयोजित इस नृत्य के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में प्रवास कर रहे लोगों द्वारा निष्ठा भाव और तन्मयता के साथ इस पौराणिक नृत्य का आनंद लिया । इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिनेश सत्कारी ,सत्यानंद भट्ट ,लक्ष्मण सिंह,मुकुंद सिंह, सतीश विपिन सेमवाल सहित हजारों की तादाद में है भक्त मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कालीमठ क्षेत्र के खोनू गांव में 13 वर्ष बाद आयोजित हो रहा बगडवाल नृत्य, सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए आमंत्रित होते है देवता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129