रूद्रप्रयाग जिले से क्रिकेट ट्रायल में 12 का चयन, देहरादून में होने वाले फाइनल चयन में करेंगे प्रतिभाग
1 min read11/12/2023 4:00 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
Advertisement

दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा सत्र 2024-25 हेतु अण्डर 14 बालक वर्ग का चयन/ट्रायल आयोजित किया गया। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में हुए चयन/ट्रायल के बाद 12 सदस्यीय टीम बनाई गई। जो देहरादून में होने वाले फाइनल चयन/ट्रायल एवं बोन टेस्ट में प्रतिभाग करेंगे। चयन/ट्रायल का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी एवं एडवोकेट रोशन ने खिलाड़ियों को कठोर अनुशासन एवं निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में महारत हासिल कर आगे बढ़ने की नसीहत दी। एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड को बीसीसीआई की मान्यता मिले हुए अभी मात्र 3 वर्ष हुए हैं। इसके बाबजूद उत्तराखण्ड की टीम समस्त आयु वर्ग में न केवल बालक बल्कि बालिकाओं के भी समस्त आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रूद्रप्रयाग जनपद के खिलाड़ी भी इन तीन वर्षाें में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपन वर्ग में विगत दो वर्षों में जनपद की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची हैं। वहीं हर आयु वर्ग में हर वर्ष जनपद का कोई न कोई खिलाड़ी उत्तराखण्ड की टीम में स्थान पा रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसियेशन के प्रवक्ता हरीश गुसाईं ने बताया कि सीएयू ने उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को अधिक अवसर दिलाने के लिए सभी आयु वर्ग में मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक प्रमाण पत्र जमा कराने को कहा। कहा कि सभी चयनित खिलाड़ियों की आयु को जांचने हेतु बोन टेस्ट भी किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं – केविन भण्डारी, शौर्य मलयाल, शास्वत वशिष्ठ, ध्रुव रावत जबतिन रावत, शिवांस बाठला, आरव राणा, तनिश राणा, लक्ष्य सिंह नेगी, अभिजीत सिंह, नितिन रावत तथा अनिरूद्ध सिंह। इस अवसर पर खेल विभाग के टीएस राणा, एसोसियेशन के सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य प्रशान्त बिष्ट नवीन बिष्ट, ओम भट्ट, दीपक रावत, सौरव बिष्ट, ओमी, विपिन कैन्तुरा सहित कई अभिभावक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग जिले से क्रिकेट ट्रायल में 12 का चयन, देहरादून में होने वाले फाइनल चयन में करेंगे प्रतिभाग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129