रुद्रप्रयाग खेल महाकुम्भ: दौड़ में अव्वल आई गीता, प्रज्ञा, निकिता, प्रीती
1 min read11/12/2023 4:07 pm
हरीश गुसाई/ अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाये रखा। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में महाकुम्भ के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगितायें आयोजित की गई। अण्डर 17 बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की गीता प्रथम, जखोली की नैना द्वितीय तथा अगस्त्यमुनि की पल्लवी तृतीय, 400 मी दौड़ मेंु अग0 की प्रज्ञा प्रथम, सृष्टि द्वितीय तथा जखोली की सपना तृतीय, 800 मी दौड़ में अग0 की निकिता प्रथम, गुंजन द्वितीय तथा जखोली की रितिका तृतीय, 100 मी दौड़ में अग0 की निकिता प्रथम, जखोली की रितिका द्वितीय तथा अग0 की सृष्टि तृतीय, 3000 मी दौड़ में अग0 की प्रीति प्रथम, जखोली की अनीषा द्वितीय तथा ऊखीमठ की आईशा तृतीय, चक्का फेंक में अग0 की गुंजन प्रथम, ऊखीमठ की दिव्या द्वितीय तथा जखोली की जानवी तृतीय स्थान पर रही। अण्डर 17 बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में अग0 के अंकित प्रथम, मोहित द्वितीय तथा ऊखीमठ के सुमित तृतीय, 1500 मी दौड़ में जखोली के रोहन प्रथम, साहिल द्वितीय तथा अग0 के गौाव तृतीय, 3000 मी दौड़ में अग0 के रोहन प्रथम, जखोली के नितिन द्वितीय तथा आयुष तृतीय, लम्बी कूद में अग0 के कुनाल प्रथम, ऊखीमठ के गौरव द्वितीय तथा प्रेमसिंह तृतीय, चककाफेंक में अग0 के आदित्य प्रथम, रॉबिन द्वितीय तथा जखोली के रक्षित तृतीय, गोला फेंक में अग0 के आदित्य प्रथम, जखोली के सरजीत थ्,तीय तथा जखोली के रक्षित तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 14 बालिका वर्ग की 60 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की रिया प्रथम, जखोली की गौरी द्वितीय तथा अग0 की सोनाली तृतीय, 600मी दौड़ में ऊखीमठ की स्नेहा प्रथम, जखोली की आरवी द्वितीय तथा जखोली की आरूषी तृतीय, गोला फेंक में ऊखीमठ की स्नेहा प्रथम, जखोली की आरवी द्वितीय तथा अग0 कीमोनिका तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में शिव सिंह नेगी, विपिन रावत, नवेन्दु रावत, नागेन्द्र कण्डारी, कुलदीप नेगी, भानु रावत, रघुवीर खत्री, भगत गुसाईं, योगम्बर,आशीष चमोला, अमित गोस्वामी, भजनपाल रौतेला, हनीफ सिद्धिकी, कर्णवाल कण्डारी, यामीन सिद्धिकी, मनीष सिंह, सत्येसिंह आदि कासहयोगरहा। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी, बीओ ऊखीमठ मनोज बजरियाल, अग0 राधिका, खेल प्रशिक्षक दीपक रावत, मनवर नेगी, विजय सिंह सहित कई पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग खेल महाकुम्भ: दौड़ में अव्वल आई गीता, प्रज्ञा, निकिता, प्रीती
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129