अब मीट व्यवसायियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य, नहीं बनाया तो होगा चालान
1 min read12/12/2023 1:19 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
मंगलवार को नगर पंचायत अगस्त्यमुनि सभागार मेें मांस व्यवसायियों, व्यापार मण्डल, पशु चिकित्सा अधिकारी, पुलिस विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाईजीन साफ सफाई एवं वैध मांस कारोबार हेतु चर्चा की गई। जिसमें नगर के सभी मांस कारोबारी उपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों द्वारा मास कारोबारियों को मानकानुसार खाद्य कारोबार संचालित करने के विशेष निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी मांस कारोबारियों को नगरपंचायत की एनओसी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग से खाद्य लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करने कोो कहा गया। नियमो के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Advertisement

बैठक में मनोज सेमवाल, डा दीपमणि गुप्ता, एल एस आई वन्दना अग्रवाल, आशा, एस आई अनूप शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महासचिव त्रिभुवन नेगी, डीईओ फूड सेफ्टी राजेंद्र सिंह बिष्ट समेत मीट व्यापारी साहिल कुरैशी, पंकज कुमार, आकाश पाल, नवाब, राशिद, शहजाद, खुर्शीद अहमद, फरहान, नाजिर आदि मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अब मीट व्यवसायियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य, नहीं बनाया तो होगा चालान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129