केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
1 min read15/12/2023 3:18 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा मेहनत और लगन से बड़ा से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट प्रभात रावत,आईआईटीएन ऋतिक रावत और अनुज गार्ग्य ने भी अपने अनुभव साझा किए।
केवि की प्राचार्या श्रीमती अदिति नेगी आमंत्रित अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले आठ सालों हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शतप्रतिशत रिजल्ट रहा है।
इस दौरान छात्र छात्रओं ने विभिन्न प्रादेशिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ मूक नाटिकाओं के जरिए मोबाइल एडिक्ट और नशे के विरुद्ध सार्थक संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राजकुमार जांगिड़, रजनीश, जयकिशन की अगुआई में छात्रों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनीयाँ आकर्षण का केंद्र रही।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129