रूद्रप्रयाग में चोरी हरिद्वार में पकड़े गए चोर, रुद्रप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी से ऐसे हुआ खुलासा, गिरफ्तार
1 min read15/12/2023 6:58 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने रुद्रप्रयाग बाजार में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की घटना में शामिल रहे एक महिला व एक पुरुष अभियुक्त को हरिद्वार से गिरफ्तार किया।
Advertisement

Advertisement

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 सितम्बर को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार स्थित जय बद्री केदार ज्वैलर्स की दुकान से कीमती सामान चुरा कर ले कर ले जाने के सम्बन्ध में दुकान मालिक पारस वर्मा पुत्र राकेश वर्मा द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग में शिकायत दर्ज की गई। कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा दुर्गाधार में तैनात उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी, मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह और महिला आरक्षी तनुजा की टीम को जाँच-पड़ताल का जिम्मा सौंपा। गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर निरन्तर दबिश की गई और आज शुक्रवार को सुबह कलियर, हरिद्वार से दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार किर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में साजिद पुत्र सलीम निवासी म0नं0 584 कैला देहात थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और रुकसाना पत्नी जाहिद, निवासी म0नं0 185 एकैला देहात थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के निवासी थे। इनके कब्जे से चोरी किये गये माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी है व इनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर (UP 14 DD 7197) को बरामद कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। जनपद पुलिस के स्तर से गिरफ्तार किये गये इन अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग में चोरी हरिद्वार में पकड़े गए चोर, रुद्रप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी से ऐसे हुआ खुलासा, गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129