विनोद नौटियाल / ऊखीमठ दस्तक पहाड न्यूज। । भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में 13 वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य के 22 वें दिन भव्य चक्रव्यूह लीला का मंचन किया गया। चक्रव्यूह लीला मंचन में कौरवों द्वारा वीर अभिमन्यु का छल द्वारा किया गया वध का दृश्य बहुत ही मार्मिक रहा। इस दौरान पांच हजार से अधिक लोग चक्रव्यूह भेदन के साक्षी बने।

Featured Image

भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ मन्दिर परिसर में विगत 24 नवम्बर से पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है । पाण्डव नृत्य में पाण्डवों के अस्त्र - शस्त्र पाण्डव चौक लाना, गंगा स्नान, नगर भ्रमण सहित अनेक पौराणिक परम्पराओं तथा पाण्डव लीला लाक्षागृह लीला,द्रौपदी स्वयंवर,मोरुदार,द्रोपदी चीर हरण सहित अनेक लीलाओं का मंचन किया जा रहा है।ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि 13 वर्षों बाद आयोजित पाण्डव नृत्य व लीला में तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं । पाण्डव नृत्य कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र भट्ट ने बताया कि 18 दिसम्बर को गैंडा कौथिग,दुर्योधन वध व पांडवों के अस्त्र शस्त्र विसर्जन के साथ पाण्डव नृत्य व लीला समापन किया जाएगा। पाण्डव लीला कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र भंडारी ने बताया कि निर्देशक भगवती प्रसाद मैठाणी के निर्देशन में 11 दिसम्बर से पांडव लीला का आयोजन भी शुरू कर दिया गया है।पांडव नृत्य के 22वें दिन चक्रव्यूह भेदन का मंचन किया गया जिसमें जयद्रथ - हरीश नेगी,द्रोणाचार्य- सतीश मैठाणी,कर्ण- विकास नेगी,कृपाचार्य -आशीष मैठाणी,अश्वस्थामा -जयदीप नेगी,भुसर्वा -पंकज नेगी,लक्ष्मण -पंकज,शकुनि- अजय आनन्द नेगी,दुशासन- विनोद मैठाणी,दुर्योधन- नागेंद्र भट्ट,अभिमन्यु की भूमिका में महेश चौहान रहे। इस मौके पर आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी,मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणी, प्रधान शांता रावत,त्रिलोक रावत,मनोरमा देवी,प्रमिला देवी, महावीर नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर नेगी,विनोद सेमवाल,सुनीता सेमवाल,बुद्धिबल्लभ सेमवाल ,सोहन बिष्ट,मनोज मैठाणी,आनन्द सिंह नेगी , प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित, बलवीर नेगी, गजेन्द्र चौधरी, माहेश्वर प्रसाद मैठाणी सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी , एस आई देवेन्द्र रावत, दिलवर सिंह नेगी, शिव लाल, प्रदीप नेगी रघुवीर भण्डारी जीतपाल भण्डारी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष विकास नेगी दीपक बमोला श्रीचंद रावत सहित पाण्डव नृत्य / लीला कमेटी के पदाधिकारी,सदस्य,जनप्रतिनिधि व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।