दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।  लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे और वे निरोग रहे इसके लिए ऋषि-मुनियों द्वारा प्रतिपादित योग साधना का व्यापक लाभ प्राप्त करने के लिए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि महर्षि अगस्त्य योगा सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। मंदाकिनी घाटी में लंबे समय से योग का प्रशिक्षण दे रहे योग प्रशिक्षक आशीष बर्त्वाल और देवकीनंदन बमोला इसके संस्थापक है।

Featured Image

शनिवार को अगस्त्यमुनि नगर के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिती में भरकेश्वर महादेव मंदिर के श्री महंत स्वामी अमृतानंद महाराज द्वारा योगा सेंटर का विधिवत उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा महामुनि अगस्त्य की इस तपस्थली में योग और आध्यात्म क्रियाओं को सीखने के लिए यह योग केंद्र स्वस्थ पहल है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। हमारे ऋषि-मुनियों ने वर्षों की तपस्या के बाद योग व साधना की खोज की है। चिकित्सा विज्ञान ने भी स्वस्थ शरीर के लिए योग के प्रभाव पर मुहर लगा दी है। यही कारण है कि पूरा विश्व आज योग की ओर आकर्षित हो रहा है। उन्होंने लोगों से नियमित क्रिया कर्म की तरह योग को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि हरेन्द्र बिष्ट ने कहा योग भारत की पुरातन पहचान है, जिससे मानसिक और शारीरिक लाभ मिलते है, निश्चित ही यह सेंटर आमजन में योग सीखने की ललक पैदा करेगा। डा जगदम्बा सकलानी ने कहा योग ही ऐसा माध्यम है जिससे मन, बुद्धि और स्वस्थ्य को संतुलित किया जा सकता है। समाजसेवी चंद्र सिंह नेगी ने योगा संचालकों का आभार प्रकट करते हुए कहा यह जनता को निरोगी और तरोताजा रखने की अनूठी पहल है। योग प्रशिक्षक आशीष बर्त्वाल और देवकीनंदन बमोला ने कहा कि योगा सेंटर में नियमित योगा कक्षाएँ चलाई जायेंगी, साथ ही समय समय-समय पर जागरूकता के लिए योग शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। योग सीखने के इच्छुक सेंटर में अपना पंजीकरण करा सकते है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्रीनंद जमलोकी, कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, व्यापार संघ महासचिव त्रिभुवन नेगी, श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, वरिष्ठ व्यापारी मोहन रौतैला, कैलाश बेंजवाल, प्रधानाचार्य राइजिंग इरा एकेडमी सोहन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह बर्त्वाल, सुधीर बर्त्वाल, जनार्द्धन बमोला, उमेश भट्ट, देवेन्द्र रावत, ऊषा बमोला, सपना बर्त्वाल, रीना बमोला, शकुंतला रौथाण समेत बड़ी संख्या गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम सकलानी द्वारा किया गया।