चमोली पुलिस का फेसबुक पेज हैक, स्टोरी पर शेयर की अश्लील पोस्ट
1 min read
16/12/20239:57 pm
दस्तक पहाड न्यूज / चमोली
उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के हौसले चरम पर पहुंच गए हैं, अब साइबर अपराधी उत्तराखंड पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं। साइबर अपराधी पुलिस के फेसबुक पेज को ही निशाना बना रहे हैं।ताजा मामला जनपद चमोली पुलिस के फेसबुक पेज का है जिसे साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया है और पुलिस के पेज स्टोरी पर एक अश्लील लिंक शेयर किया है।
यह साइबर अपराधियों का पुलिस के पेज हैक करने का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक किया था, जिस पर साइबर अपराधियों ने पेज की डीपी बदलकर अश्लील फोटो लगाई थी और उसके बाद चंपावत पुलिस का पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया था।
अब साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस के फेसबुक पेज को निशाना ही बनाया हैं। उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने पेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सुबह में यह पेज हैक हो गया था। और इसको लेकर गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, फेसबुक पेज का एक्सेस ही साइबर अपराधियों ने हटा दिया है, जिसको लेकर अब पुलिस फेसबुक से संपर्क करके ही इस पेज की स्टोरी हटा पाएगी।
दोबारा बात करने पर पुलिस ने बताया कि हमने एक्सेस प्राप्त कर लिया है और फेसबुक से वह स्टोरी हटा दी गई है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अगर साइबर अपराधी पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं तो आम इंसान आखिर कैसे सुरक्षित होगा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
चमोली पुलिस का फेसबुक पेज हैक, स्टोरी पर शेयर की अश्लील पोस्ट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / चमोली
उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के हौसले चरम पर पहुंच गए हैं, अब साइबर अपराधी उत्तराखंड पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं। साइबर अपराधी पुलिस के फेसबुक पेज को
ही निशाना बना रहे हैं।ताजा मामला जनपद चमोली पुलिस के फेसबुक पेज का है जिसे साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया है और पुलिस के पेज स्टोरी पर एक अश्लील लिंक शेयर
किया है।
यह साइबर अपराधियों का पुलिस के पेज हैक करने का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक किया था,
जिस पर साइबर अपराधियों ने पेज की डीपी बदलकर अश्लील फोटो लगाई थी और उसके बाद चंपावत पुलिस का पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया था।
अब साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस के फेसबुक पेज को निशाना ही बनाया हैं। उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने पेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि
सुबह में यह पेज हैक हो गया था। और इसको लेकर गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, फेसबुक पेज का एक्सेस ही साइबर अपराधियों ने हटा दिया है, जिसको लेकर
अब पुलिस फेसबुक से संपर्क करके ही इस पेज की स्टोरी हटा पाएगी।
दोबारा बात करने पर पुलिस ने बताया कि हमने एक्सेस प्राप्त कर लिया है और फेसबुक से वह स्टोरी हटा दी गई है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अगर साइबर अपराधी
पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं तो आम इंसान आखिर कैसे सुरक्षित होगा।