हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के लिए टीम गठन हेतु ओपन पुरूष वर्ग हेतु चयन/ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि इसके लिए ओपन वर्ग हेतु पंजीकरण प्रारम्भ कर दिया गया है, जो 30 दिसम्बर तक जारी रहेगा। 31 दिसम्बर को चयन/ट्रायल आयोजित किया जायेगा। चयन/ट्रायल के उपरान्त

Featured Image

चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाकर उनके बीच लीग मैच आयोजित किए जायेंगे। लीग मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम का गठन किया जायेगा। श्री जमलोकी ने बताया कि इस वर्ष सीएयू ने सभी खिलाड़ियों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया है। पूर्व में जनपद से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को भी मूल निवास प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। वहीं दूसरे जनपद से आने वाले खिलाड़ियों को अपने जनपद की एसोसियेशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। उन्होंने जनपद से खेलने वाले सभी इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे 30 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण करा लें। पंजीकरण के समय आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (डिजीटल), मूल निवास प्रमाण पत्र (दो वर्ष पूर्व का बना) आदि प्रमाण पत्र की एक साफ फोटो कॉपी एवं मूल प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए एसोसियेशन के कार्यालय, निकट भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि से सम्पर्क कर सकते हैं। ।