बदरीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के समीप डंपर और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत..
1 min read
18/12/20233:16 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास में डंपर और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर जानलेवा साबित हुई।हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में स्कूटी चालक ने दम तोड़ दिया, यह हादसा रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक स्कूटी नंबर UK07BK 1457 और डंपर UP15CT 0325 साथ-साथ रतूड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे कि अचानक दोनों की आपस में भिड़त हो गई। इस भिड़त में स्कूटी पर सवार व्यक्ति सिर के बल सड़क नर गिर पड़ा। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्कूटी सवार व्यक्ति राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र रघुनाथ सिंह बिष्ट, उम्र 47 साल, निवासी- रुद्रप्रयाग को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, राजेंद्र सिंह की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उधर, पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है, और डंपर को सीज कर दिया है। जबकि, मृतक के परिजनों का पुलिस थाने में हंगामा जारी है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बदरीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के समीप डंपर और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत..
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास में डंपर और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर जानलेवा साबित हुई।हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने
घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में स्कूटी चालक ने दम तोड़ दिया, यह हादसा रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक स्कूटी नंबर UK07BK 1457 और डंपर UP15CT 0325 साथ-साथ रतूड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे कि अचानक दोनों की आपस में भिड़त हो
गई। इस भिड़त में स्कूटी पर सवार व्यक्ति सिर के बल सड़क नर गिर पड़ा। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्कूटी
सवार व्यक्ति राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र रघुनाथ सिंह बिष्ट, उम्र 47 साल, निवासी- रुद्रप्रयाग को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़
दिया।
वहीं, राजेंद्र सिंह की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उधर, पुलिस ने डंपर चालक को
हिरासत में ले लिया है, और डंपर को सीज कर दिया है। जबकि, मृतक के परिजनों का पुलिस थाने में हंगामा जारी है।