दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्राचार्य डॉ. सीताराम नैथानी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सीताराम नैथानी ने गंगा के जीवनदायिनी महत्व को बताया। उन्होंने कहा गंगा की घाटियों में ही मानव सभ्यताएं विकसित और पल्लवित हुई है। हिमालय शिखरों से निकलने वाली सभी जलधाराए शुद्धता का वरदान है, इन्हें स्वच्छ रखना हम सभी

Featured Image

का कर्तव्य है। शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय प्रांगण के वृहद सफाई से हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेवी का द्वारा मंदाकिनी नदी के तट पर साफ -सफाई कर नदी मार्ग में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवियों ने मां गंगा का स्मरण करते हुए मंदाकिनी नदी में पुष्प समर्पित कर दीप दान किया। राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कनिका बड़वाल द्वारा स्वयंसेवियों को जल संरक्षण एवं जल स्रोतों की सफाई के महत्व के विषय पर जानकारी दी गई । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिलीप बिष्ट, डॉ. संदीप शर्मा, श्रीमती शर्मिला एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजेश कुमार द्वारा किया गया ।