राष्ट्रीय पत्रिका चन्द्रदीप्ति के ग्यारहवें अंक का लोकार्पण, शोधपरक लेखों के साथ नवोदित लेखकों दे रही है अवसर
1 min read22/12/2023 9:43 am
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
नये लेखकों व माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को हिंदी साहित्य के अंनत आकाश में उड़ान भरने के लिए अंकुरण के लिए मंच प्रदान करने वाली पत्रिका ‘चन्द्रदीप्ति’ के ग्यारहवें अंक का लोकार्पण चन्द्रदीप्ति के प्रधान कार्यालय विजयनगर में करते हुए पत्रिका के संरक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार ब्रजमोहन चन्द्र भट्ट ने कहा कि चन्द्रदीप्ति का प्रमुख उद्देश्य है कि नये लेखकों, विशेषकर स्कूली बच्चों को गद्य व पद्य के क्षेत्र में अपने पंख फैलाने का अवसर मिले। उन्होंने नवोदित लेखकों की सराहना करते हुए कहा कि किसी पत्रिका के सम्पादक के लिए यह बहुत मुश्किल काम हो जाता है किस रचना को स्थान दें,और किस रचना को भविष्य के अंको हेतु सुरक्षित रखा जाए. उन्होंने बताया कि अंक दर अंक लगातार पत्रिका को नवोदित लेखकों के साथ- साथ प्रतिष्ठित साहित्यकारों का प्यार मिल रहा है।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

पत्रिका के सम्पादक शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक और साहित्यकार विनोद प्रकाश भट्ट ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें लेखन का प्राथमिक ज्ञान अपने ही घर से अपने माता -पिता से मिला। बताते चलें कि पत्रिका के संरक्षक ब्रजमोहन भट्ट ऊषा महाकाव्य के लेखक भी हैं। सम्पादक श्री भट्ट ने कहा कि आज से सात वर्ष पूर्व नये बच्चों को लेखन का मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चन्द्रदीप्ति के प्रकाशन का विचार मन में आया था,भारत सरकार के पंजीयन विभाग में पत्रिका को पंजीकृत कराना उतना आसान नहीं था पर श्रीमान जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल जी व सचिव हिन्दी व संस्कृतअकादमी दिल्ली सरकार,अपर निदेशक निदेशालय महोदय सहित मुख्यशिक्षाधिकारी ,जिलाशिक्षा अधिकारी ,प्रधानाचार्य ,सचिव अगस्त्य पर्यावरण मित्र समिति विजय नगर श्री नरेन्द्रदत्त सेमवाल,श्री सम्भू प्रसाद भट्ट “स्नेहिल” ,श्री गिरीश चन्द्र बेंजवाल,श्री सुभाष चन्द्र भट्ट,डा0अनिरुद्ध भट्ट,श्री मनोज भट्ट व तमाम शिक्षक साथियों ,साहित्य सहयोगियों ,आत्मिक जनों व श्री कमलेश कुमार पाण्डेय जी,प्रांजल भट्ट जैसे सहयोगियों के सहयोग से सम्भव हो पाया .उन्होंने काव्यात्मक अंदाज में कहा कि अकेले ही चले थे मजिंल की ओर, लोग मिलते गये और कारवां बनता गया। सह सम्पादक कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रिका लगातार नये आयाम गढ़ रही है। समन्वय सम्पादक मनमोहन भट्ट ने सभी नवोदित लेखकों और वरिष्ठ साहित्यकारों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि एक से बढ़कर एक रचनायें पत्रिका का स्तर निरंतर बढ़ा रही हैं। लोकार्पण के अवसर पर पत्रिका के संरक्षक श्री ब्रजमोहन भट्ट,श्रीमती चन्द्रकला देवी ,श्री भगवती प्रसाद भट्ट,श्रीमती विजया देवी ,पंकज भट्ट,श्रीमती गौरा देवी,पत्रिका की मुद्रक व प्रकाशक श्रीमती वन्दना देवी,पत्रिका के सह सम्पादक श्री कमलेश कुमार पाण्डेय,समन्वय सम्पादक श्रीमनमोहन भट्ट,बालमंच सम्पादक ललिता रौतेला,सोशल मीडिया सम्पादक श्री मनोज कुमार थापा,श्रीशैलेन्द्र सिंह राणा,श्रीप्रदीप सेमवाल,श्री नागेन्द्र सिंह नेगी,आदर्श,रुद्राक्ष सहित अन्य बाल -बृद्ध व नवोदित लेखक भी उपस्थित थे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राष्ट्रीय पत्रिका चन्द्रदीप्ति के ग्यारहवें अंक का लोकार्पण, शोधपरक लेखों के साथ नवोदित लेखकों दे रही है अवसर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129