सोलर हीटर संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार दे रही अनुदान, लगाने पर बिजली के बिल में यूपीसीएल से मिलेगी छूट
1 min read22/12/2023 3:51 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही सोलर हीटर संयंत्र स्थापना पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के निवासियों हेतु घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 से 500 लीटर प्रतिदिन क्षमता (500 लीटर प्रतिदिन से अधिक क्षमता होने पर भी अधिकतम 500 लीटर प्रतिदिन के आधार पर अनुमन्य देय होगा) के सोलर वाटर हीटर पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर भी प्रति उपभोक्ता 2000 लीटर क्षमता तक ही 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाना है।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने उक्त योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि योजना के अंतर्गत सोलर वाटर हीटर की स्थापना होने से जहां एक ओर सौर ऊर्जा से गर्म पानी की सुविधा मिल सकेगी वहीं दूसरी ओर विद्युत खपत में भी कमी लाई जा सकेंगी। इसके साथ ही सोलर वाटर हीटर के उपयोग पर प्रति 100 लीटर की दर से प्रतिमाह 150 रुपए की बिजली के बिल में यूपीसीएल से छूट प्राप्त होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजना के तहत सोलर वाटर हीटर संयंत्रों की स्थापना को बढावा दिए जाने के साथ ही आम जनमानस को योजना की जानकारी से अवगत किए जाने आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सोलर हीटर संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार दे रही अनुदान, लगाने पर बिजली के बिल में यूपीसीएल से मिलेगी छूट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129