राइका बसुकेदार का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
1 min read
23/12/20239:30 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ ।। राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता नाटिका एवं नन्दा जात पर आधारित नृत्य एवं जागर प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।
वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक मंचों से छात्र-छात्राओं का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। बसुकेदार क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से उभरते हुए नौनिहालों को उचित मंच मिलता है तथा प्रतिभावान छात्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं! भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि विद्यालय द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार जीवन की अमूल्य धरोहर है। जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी ने कहा कि नौनिहालों को पठन – पाठन के साथ खेदकूदो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रूचि रखनी चाहिए ! भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी ने कहा कि अनुशासन ही जीवन के सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद भटट् ने की जबकि संचालन भानु भटट्, कुलदीप भण्डारी, राजीव लोचन भण्डारी ने सयुंक्त रूप से किया।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेश भटट्, जिला मंत्री आलोक रौथाण, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भटट्, सरोप नेगी, प्रधान आशा भण्डारी, पीटीए अध्यक्ष ललित गोस्वामी, एस एस सी अध्यक्ष जीत सिंह राणा, चन्द्रा नेगी, देवेन्द्र पडियार, मातवर सिंह बिष्ट, रणवीर सिंह भण्डारी, मगनान्द डिमरी, रघुवर गौड़, डा0 शिवानी जोशी, कैलाश नौटियाल, प्रेम बल्लभ गौड़, गिरवर रावत,जयवीर परिहार, सन्तोषी गोस्वामी, नवीन्द्र मोहन, उदय प्रकाश भटट्, मनीष पडियार, मोहन सिंह भण्डारी, रीना भण्डारी, रचना पंवार, किशोर भण्डारी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
राइका बसुकेदार का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ ।। राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। वार्षिकोत्सव में
विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता नाटिका एवं नन्दा जात पर आधारित नृत्य एवं जागर प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।
वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने दीप
प्रज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक मंचों से छात्र-छात्राओं का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता
है। बसुकेदार क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार
के कार्यक्रमों से उभरते हुए नौनिहालों को उचित मंच मिलता है तथा प्रतिभावान छात्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं! भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि
विद्यालय द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार जीवन की अमूल्य धरोहर है। जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी ने कहा कि नौनिहालों को पठन - पाठन के साथ खेदकूदो व
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रूचि रखनी चाहिए ! भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी ने कहा कि अनुशासन ही जीवन के सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम
की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद भटट् ने की जबकि संचालन भानु भटट्, कुलदीप भण्डारी, राजीव लोचन भण्डारी ने सयुंक्त रूप से किया।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेश भटट्, जिला मंत्री आलोक रौथाण, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भटट्, सरोप नेगी, प्रधान आशा भण्डारी, पीटीए अध्यक्ष ललित
गोस्वामी, एस एस सी अध्यक्ष जीत सिंह राणा, चन्द्रा नेगी, देवेन्द्र पडियार, मातवर सिंह बिष्ट, रणवीर सिंह भण्डारी, मगनान्द डिमरी, रघुवर गौड़, डा0 शिवानी जोशी,
कैलाश नौटियाल, प्रेम बल्लभ गौड़, गिरवर रावत,जयवीर परिहार, सन्तोषी गोस्वामी, नवीन्द्र मोहन, उदय प्रकाश भटट्, मनीष पडियार, मोहन सिंह भण्डारी, रीना भण्डारी,
रचना पंवार, किशोर भण्डारी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।