बड़मा पट्टी के ग्राम पंचायत उत्तर्सू मरोड़ा कोटी गांव में आयोजित हुआ पांडव लीला चक्रव्यूह भेदन का मंचन, भक्तों एवं दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़
1 min read26/12/2023 5:41 am
कालिका काण्डपाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। विकासखण्ड जखोली की बड़मा पट्टी के ग्राम पंचायत उत्तर्सू मरोडा कोटी गांव में पांडव लीला के दौरान चक्रव्यूह भेदन के मंचन को देखने पांडव भक्तों एवं दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उत्तर्सू मरोडा कोटी गांव में हो रही पांडव लीला में हर दिन पांडव भक्तों, ध्याणियो तथा प्रवासियों का लगातार तांता लगा हुआ है। पाण्डव लीला में चक्रव्यूह भेदन देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। अभिमन्यु ने चक्रव्यूह भेदन के लिए पांडवों से आज्ञा लेकर शानदार चक्रव्यूह भेदन का प्रर्दशन किया। कौरवों के द्वारा अभिमन्यु को छल से मौत के घाट उतारने के दृश्य ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। शनिवार को पांडू राजा के श्राद्ध के लिए अर्जुन पाताललोक नागार्जुन के गैण्डे का वध करके लाएंगे।
चक्रव्यूह के सफल आयोजन पर विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी ने पांडव नृत्य कमेटी और सभी दर्शकों एवं पांडवों एवं कौरवों का किरदार निभा रहे सभी पत्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से अपनी परम्पराओं को जीवित रखा जा सकता है।
अति विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस पार्टी वीरेंद्र सिंह बुटोला ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर सभी क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यों से क्षेत्र में खुशहाली रहती है एवं आपसी प्रेम भी बढ़ता है।
इस अवसर पर रेखा बुटोला चौहान सदस्य जिला पंचायत स्यूर वार्ड , महावीर सिंह पवार अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग, दिनेश उनियाल पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग, भारत भूषण भट्ट जिला पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश बहुगुणा, दरमियांन जखवाल, यशबीर चौहान,विनोद कण्डारी, दर्शन सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह रावत, दीपक भंडारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग, प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य बालवीर लाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत, प्रधान प्रतिनिधि जयेंद्र पवार, जयप्रकाश सेमवाल सहित समिति के पदाधिकारी चक्रव्यूह भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
चक्रव्यूह मंचन के समापन पर पांडव लीला नृत्य समिति के अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का स्वागत आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्य सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से ही सम्पन्न हो पाते हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़मा पट्टी के ग्राम पंचायत उत्तर्सू मरोड़ा कोटी गांव में आयोजित हुआ पांडव लीला चक्रव्यूह भेदन का मंचन, भक्तों एवं दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129