दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। । श्रीनगर के 30 वर्षीय नवीन उनियाल ने गुप्तकाशी क्षेत्र में सोमवार को खेले क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर में अपनी शानदार बालिंग से टीम को जीत दिलवा दी, दोस्तों ने जीत का जश्न मनाकर उसे कंधों में बिठाया, इस खुशी के साथ घर लौट रहे थे कि नागजगई भीरी सड़क पर बरम्वाड़ी के समीप नवीन को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले नवीन पर बहोशी छाने लगी। भीरी आने तक साथी उसे हौसला देते रहे, अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Featured Image

पहुँचते-पहुँचते अनहोनी हकीकत में बदल गई। डाक्टरों ने आधा घंटे पहले ही मौत होने की बात कही। इस हादसे से सारी खुशियाँ एकदम से गम में बदल गई थी। दोस्तों ने इस दुर्घटना की सूचना नवीन के बड़े भाई और परिजनों को दी। मंगलवार सुबह अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों की सहमति पर शव को उन्हें सौंप दिया गया। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में संविदा के पद पर कार्यरत श्रीनगर निवासी नवीन पुत्र हरीश प्रसाद उनियाल बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखता था। इसी कारण अक्सर मैच खेलने जाया करता था। सोमवार को भी लमगौण्डी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने गया था। दिनभर अच्छे से मैच खेला भी, लेकिन घर लौटते वक्त रास्ते में ही हृदय गति रूकने से अचानक मौत का शिकार बन गया। इस घटना की सूचना मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर किसी का कहना था मौत इंतजार में थी लेकिन इस इंतजार से बेखबर मैच के आखिरी ओवर तक नवीन पूरी शिद्दत से खेलता रहा और अपनी शानदार बालिंग से जीत भी दर्ज करवा दी। हकीकत कड़वी है कि वह क्रिकेट की पिच पर जीता, मगर जिंदगी की पिच पर उसकी हार हो गई। युवा क्रिकेटर के असमय निधन पर रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, उपाध्यक्ष अरूण चौधरी, सचिव अरूण तिवारी, सहसचिव गणेश वर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा समेत सदस्य हरीश गुसाई,  नवीन बिष्ट,  प्रशांत बिष्ट, योगेन्द्र बाजपेयी,  लक्ष्मण भण्डारी ने शोक संवेदना व्यक्त की है।