विनोद नौटियाल / ऊखीमठ  दस्तक पहाड न्यूज। । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज ऊखीमठ की छात्रा रितिका रावत का बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से संपूर्ण रूद्रप्रयाग जनपद में खुशी का महौल है।

Featured Image

प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र थपलियाल ने बताया कि छात्रा द्वारा 22 दिसम्बर को राज्य स्तरीय आयोजन में विज्ञान धाम झांझरा देहरादून में प्रतिभाग किया गया था जिसमें 13 जनपदों के लगभ‌ग 130 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इसमें जनपद रुद्रप्रयाग से छात्रा रितिका रावत की परियोजना को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है। छात्रा द्वारा अपनी परियोजना में स्थानीय स्तर पर "जंक फूड एवं मोटापा" विषय पर शोध कार्य किया गया है। देहरादून में आयोजित समारोह में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्बारा रितिका को इस शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया। देहरादून से लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा रितिका रावत एवं उसकी सहयोगी तमन्ना शैव का भव्य स्वागत किया गया।मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग हेमलता भट्ट, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपदीय समन्वपक महावीर सिंह रावत, ब्लाक समन्वयक सन्तोष बिष्ट, रा. शि. संघ के ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह करासी ने बालिका के मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई देते हुए छात्रा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की गई। स्वागत सम्मान में वरिष्ठ अध्यापक विष्णु प्रसाद किमोठी ने इस उपलब्धि का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत को दिया। कार्यक्रम में बी एन बेंजवाल, एम. एल शाह, अमित भडारी, भरत भण्डारी, शाकी पंवार गौरव सती, बिनीता सजवाण, सरोज, विजय पाल सिंह नेगी, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह रावत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  बाल विज्ञान कांग्रेस के मार्गदर्शक शिक्षक डी० सी० प्रपलियाल ने बताया कि छात्रा जनवरी में राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेगी और वहाँ भी विद्यालय, जनपद एवं राज्य का नाम ऊँचा करेगी।