दस्तक पहाड न्यूज / Gmail Alert : जरा सोचिए अगर आपका जीमेल हैक हो जाए तो आपको कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना करना होगा। जीमेल एक ऐसी जरूरी चीज है जो कई दूसरे ऐप के अलावा आपके बैंक खाते से भी लिंक रहती हैं। इसलिए इसके हैक होने पर आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। Google ने हाल ही में अपने सभी Gmail यूजर्स के लिए नया टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया है जिसे लेकर गूगल का कहना है कि यह उन एक लाख से अधिक जीमेल यूजर्स के लिए है जो हैकर्स के निशाने पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के Gmail अकाउंट पर हर रोज करीब 333 अरब ईमेल सेंट और रिसीव होते हैं। अमेरिका में जीमेल का मार्केट शेयर 53% है और यहां 1.8 अरब एक्टिव यूजर्स हैं। यूजर्स अधिक होने के कारण Gmail अक्सर हैकर्स के निशाने पर रहता है। एक गलती से आपका जीमेल हैक हो सकता है और पूरा एक्सेस हैकर्स के हाथ में जा सकता है, हालांकि आप कुछ सिक्योरिटी स्टेप्स

Featured Image

फॉलो करके अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं... अपने जीमेल को सुरक्षित रखने का पहला तरीका यही है कि आप एक मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करें। मजबूत पासवर्ड के लिए वर्ड, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। पासवर्ड में कभी भी मोबाइल नंबर और अपने नाम का इस्तेमाल ना करें। एक मजबूत पासवर्ड का कैरेक्टर 15-20 होता है। पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करने से बचें। टू स्टेप वेरिफिकेशन जैसे सेकेंडरी ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। इसका फायदा यह होगा कि जब कोई आपके जीमेल अकाउंट में लॉगिन करेगा तो वेरिफिकेशन के लिए आपके फोन नंबर पर मैसेज आएगा। ऑथेंटिकेशन के लिए ऑथेंटिकेटर एप, टेक्स्ट मैसेज, फोन कॉल, गूगल प्रॉम्प्ट या सिक्योरिटी की (हार्डवेयर) जैसे तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। नियमित तौर पर अपने जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी चेक करते रहें। आप जीमेल अकाउंट की प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में जाकर प्राइवेसी चेकअप कर सकते हैं।