विनोद नौटियाल / ऊखीमठ।। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर छात्रों ने लोकसंस्कृति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए वहीं महिला मंगल दल चुन्नी- मंगोली द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राथमिक विद्यालय चुन्नी-मंगोली में एन.एस.एस.समापन शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सुरेशानंद भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने सात दिवसीय शिविर के दौरान गांव में स्वच्छता सहित चलाये गये अनेक जन जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दीपक नेगी ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा गांव में नशामुक्ति अभियान के साथ साथ स्वच्छता

Featured Image

अभियान,गंगा स्वच्छता,जनसंख्या नियंत्रण,जल संरक्षण,पेड़ बचाओ आदि विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए।इस मौके विशिष्ट अतिथि बचन सिंह रावत,रणवीर सिंह धर्मवान,प्रेम सिंह धर्मवान,निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्मवान, पूर्व प्रधान अंजना रावत सर्वेश्वर सेमवाल महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रमिला रावत,मिथिला धर्मवान,प्रियंका रावत,हेमंती शुक्ला,कुसुम धर्मवान,दीपक तिवारी आदि मौजूद थे।