दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाऐ 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक चलेगी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2024 तक होंगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थियों की बेहतरी तैयारियों के मध्यनजर रखते हुए शीतकालीन अवकाश में पठन पाठन के सम्बन्ध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा आदेश दिए गए है। इस आदेश हेतु गूगल मीट में दिये गये निर्देशों के क्रम में  कक्षा 10 एवं

Featured Image

कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की परिषदीय परीक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रधानाचार्य अपने स्तर से शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में रोक कर पठन-पाठन एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवायेगें, तथा दैनिक रूप से प्रतिदिन प्रगति रिर्पोट खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। तथा जिन विद्यालयों द्वारा परीक्षा पर चर्चा में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण नहीं करवाया गया है, वे विद्यालय अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, तथा सूचना इस कार्यालय को उपलब्ध करवायें।