चारो ओर जयश्रीराम के नारों की गूंज सुनाई दी दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि : आज अयोध्या निर्माणधीन श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश यात्रा पुरानादेवल से प्रारंभ होकर अगस्त्यमुनि बाजार होते हुए अगस्त्य क्रीड़ा मैदान स्थित सिंहासन स्थल तक निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में मातृ शक्ति कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए तो वही जय श्री राम और महर्षि अगस्त्य के जयकारों से पूरा नगर क्षेत्र गूँजता नजर आया। भ्रमण के उपरांत रामभक्तों द्वारा क्रीड़ा मैदान स्थित पाषाण सिंहासन पर भगवान श्रीराम की

Featured Image

दिव्य पूजा आरती कर अक्षतों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भरकेश्वर महादेव मंदिर बष्टी के श्री महंत द्वारा रामभक्तों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा करोड़ो रामभक्तों की तपस्या अब राम मंदिर के रूप में अपना आकार ले चुकी है पूरे देश में उत्साह का माहौल हैं। आगामी 22 जनवरी का वह क्षण ऐतिहासिक होगा जब प्रभु श्री राम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व साधु संतों की उपस्थिति में मन्दिर में विराजमान होंगे। जिसको लेकर भव्य तैयारी जोर शोर से चल रही है सोमवार को अगस्त्यमुनि नगर में अक्षत कलश यात्रा आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त भगवा ध्वज फहराते हुए मुख्य स्थानों पर निकले तो वही जगह जगह पूजित अक्षत के दर्शन करने लोगो की भीड़ उमड़ी जो दर्शाता है कि भारत के घर घर मे प्रभु श्री राम के प्रति असीम आस्था है।  यात्रा संयोजक गोपाल सिंह नेगी, देवी प्रसाद भट्ट, श्रीनंद जमलोकी, शशिधर सेमवाल, शत्रुघ्न नेगी, श्री अगस्त्य राम रामलीला समिति अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा शकुंतला जगवाण, मीडीया प्रभारी सरला देवी भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन जमलकी ने बताया कि पूजित अक्षत अब पूरे रूद्रप्रयाग जनपद में हर जगह जगह जाऐंगे जिससे सभी रामभक्त इसके दर्शन कर सके, क्योंकि राममंदिर निर्माण में देश के हर रामभक्त नागरिक ने अपनी क्षमता अनुसार अपनी समर्पण निधि दी है , आज कि इस कलश यात्रा से पूरे अगस्त्यमुनि में भक्तिमय वातावरण नजर आया । इस अवसर पर अगस्त्य कीतर्न मण्डली अध्यक्ष शाकम्बरी खत्री, वीरागंना समूह की अध्यक्ष माधुरी नेगी, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन विक्रम सिंह नेगी, उमेश चंद्र काण्डपाल, सते सिंह सजवाण, विष्णी देवी सेमवाल, चन्द्रदीप्ति राष्ट्रीय पत्रिका के सम्पादक विनोद प्रसाद भट्ट, बीना राणा, विनीता रौतैला, बृजमोहन नेगी, माधव सिंह नेगी, कुशलानंद भट्ट, अनिल कोठियाल, ललित मोहन भट्ट समेत बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।