पठाली गाँव के पाण्डवों ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में किए भगवान केदारनाथ और मध्यमेश्वर के दर्शन

-

विनोद नौटियाल / ऊखीमठ।। तहसील मुख्यालय ऊखीमठ के समीपवर्ती पठाली गांव में विगत चार वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य के 10वें दिन पांडवो ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचकर भगवान केदारनाथ और मध्यमेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।श्री केदारनाथ मंदिर समिति ऊखीमठ एवं स्थानीय निवासियों ने पांडवो का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।इस दौरान मन्दिर समिति द्वारा पांडव पश्वाओं को भोज(छाका) भी दिया गया।

सोमवार को पठाली गांव से ढोल-दमाऊं की थाप पर पांडव पश्वा पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे बाबा केदारनाथ और मध्यमेश्वर की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर मंन्दिर के पुजारी शिव शंकर लिंग ने वाणों की आरती उतारी और साथ ही मन्दिर के वेदपाठी यशोधर मैठाणी द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। पांडव नृत्य समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत 23 दिसंबर से पांडव नृत्य का आयोजन किया गया है। पांडव नृत्य समिति के कोषाध्यक्ष मनवर सिंह नेगी ने बताया कि मकर संक्रान्ति को दुर्योधन वध(हाथी कौथिग) के साथ पांडव नृत्य का समापन किया जायेगा।ग्राम प्रधान गुड्डी देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी ने बताया कि पांडव नृत्य के लिए सभी प्रवासी ग्रामीणों के साथ धियांणियां भी गांव पहुंची हुई हैं। सभी ग्रामीणों के सहयोग से पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।

- Advertisement -

इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंन्दिर अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पांडव नृत्य समिति के संरक्षक दीनानाथ त्रिवेदी, कुंवर सिंह राणा,कृष्णानन्द तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी, अनुसूया प्रसाद तिवारी, सचिव नागेन्द्र राणा,उपाध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, जगदीश राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा देवी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]