तृतीय जिला क्रिकेट लीग का विधिवत शुभारम्भ। केदार इलेवन ने अगस्त्य इलेवन को 144 रनों से दी करारी मात
1 min read04/01/2024 5:57 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित पुरूष ओपन वर्ग की तृतीय जिला लीग का विधिवत शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन मैच में केदार इलेवन ने अगस्त्य इलेवन को 144 रनों से करारी मात दी। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, जिपंस सुमन सिंह नेगी तथा एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने रिबन काटकर जिला लीग का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसोसियेशन द्वारा आयोजित इस जिला लीग से दूर दराज के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एसोसियेशन के पदाधिकारी जनपद की बेहतर टीम बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिद्वन्दिता के साथ खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने एसोसियेशन को प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु दस हजार रूपया देने की घोषणा करते हुए जनपद की टीम हेतु पूरी किट के लिए भी धनराशि देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि जिपंस सुमन सिंह नेगी ने सभी प्रतिभागियों को जीत के लिए शुभकामनायें दी। एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देश पर सत्र 2024-25 हेतु जनपद की टीम का चयन जनवरी माह में पूर्ण किया जाना है। जनपद में खेल मैदान की कमी के कारण एसोसियेशन ने ट्रायल कम लीग आधार पर टीम का चयन करने का फैसला लिया है। जिसके तहत 2 जनवरी को सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल के बाद तीन टीम बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम को चार मैच खेलने हैं। लीग में प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम का चयन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन नवीन बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सदस्य प्रशान्त बिष्ट, दीपक रावत, मतनवर नेगी आदि रहे। लीग का पहला मैच केदार इलेवन एवं अगस्त्य इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें केदार इलेवन ने 144 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार इलेवन ने निर्धारित 30 ओवरों में प्रतीक पंवार के शानदार शतक एवं कप्तान अमन भट्ट के 54 बॉलों में 73 (10 चौके, 2 छक्के) रनों की पारी के दम पर पांच विकेट पर 278 रन बनाये। प्रतीक ने 64 बॉल में 10 चौके एवं 7 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। आयुश देवरानी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल में 3 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रनों का योगदान दिया। अगस्त् इलेवन की ओर से प्रिंस भण्डारी तथा अरविन्द ने एक एक विकेट लिया। केदार इलेवन के तीन बैटर रन आउट हुए। जबाब में अगस्त्य इलेवन की पूरी टीम 20 ओवर में 134 रन पर ढ़ेर हो गई। अगस्त्य इलेवन की ओर से निहार कण्डारी ने 32 और सानिध्य ने 23 रनों का योगदान दिया। केदार की ओर से आयुष देवरानी ने कसी हुई गेन्दबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। सत्यम ने दो तथा नितिन एवं ऋषभ ने एक एक विकेट लिया। प्रतीक पंवार को मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार दिया गया। मैच में अंकुश कुमार एवं ओम भट्ट ने अम्पायर, विपिन कैन्तुरा एवं शुभम ने स्कोरर जबकि जयदीप एवं सुमित ने आंखो देखा हाल सुनाया।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
तृतीय जिला क्रिकेट लीग का विधिवत शुभारम्भ। केदार इलेवन ने अगस्त्य इलेवन को 144 रनों से दी करारी मात
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









