श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को मिला अयोध्या में श्री राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमत्रंण, अजेंद्र अजय होंगे शामिल
1 min read08/01/2024 11:06 pm
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति दीपोत्सव सहित भगवान राम की पूजा- अर्चना, मंदिरों में एईडी से अयोध्या लाइव टेलीकास्ट, सुंदरकांड एवं स्वच्छता अभियान चलायेगी।
दस्तक पहाड/ देहरादून 8 जनवरी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भगवान राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु आमंत्रण मिल चुका है बीकेटीसी अध्यक्ष के यथासमय अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम है बदरीनाथ धाम के रावल को भी अयोध्या पहुंचने का आमंत्रण मिला है।
Advertisement

Advertisement

वहीं अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मन्दिर में प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर,मां काली मंदिर कालीमठ, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, सहित सभी अधिनस्थ मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 22 जनवरी, को साज-सज्जा, लाईटिंग के साथ ही भजन-कीर्तन, सुन्दरकांड, नियमित पूजा विधान के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए राम हलवा प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी।
Read Also This:
Advertisement

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य मन्दिरों में जहां आवश्यक / संभव हो उन मन्दिरों में एलईडी के माध्यम से आयोध्या में होने वाले लाईव कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा जा सकेगा साथ ही सांयकालीन भस्म दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। वही बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सभी व्यवस्थायें किये जाने हेतु आदेश जारी किये है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को मिला अयोध्या में श्री राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमत्रंण, अजेंद्र अजय होंगे शामिल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129