दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी करते धरा गया एक व्यक्ति पुलिस चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार में बरामद हुई तीन पेटी शराब कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग हुआ पंजीकृत

Featured Image

अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा देर रात्रि में अमित पुत्र श्री राजेंद्र सिंह निवासी अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग को सेंट्रो कार (UK 07 AE 7516) में  तीन पेटी (36 बोतल मैक्डॉवल व्हिस्की) अवैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।