बड़मा महोत्सव का आग़ाज आज, ग्रामीण संस्कृति की मिलेगी झलक, प्रतिभाओं का होगा सम्मान
1 min read12/01/2024 6:41 am
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज।। विकासखण्ड जखोली की बड़मा पट्टी में पहली बार आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है। आज 12 जनवरी को इसका भव्य रंगारंग आगाज होने जा रहा है।
Advertisement

Advertisement


Read Also This:
महोत्सव समिति के अध्यक्ष विशम्भर सिंह रावत ने बताया कि बड़मा पट्टी की 19 ग्राम सभाओं के सहयोग से पहली बार आयोजित होने वाले बड़मा पट्टी महोत्सव की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है। महोत्सव का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड तथा विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत सदस्य स्यूर रेखा बुटोला, जिलापंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, अध्यक्ष रोटरी क्लब राहुल कपूर एवं आमंत्रित गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
सचिव प्रदीप रावत ने बताया कि प्रथम दिन समाज सेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रही बड़मा पट्टी की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही रोटरी क्लब द्वारा निर्धन परिवारों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम भी रखा गया है।
संयुक्त सचिव कालीचरण रावत के अनुसार स्वागत सम्मान कार्यक्रम के उपरांत महिला मंगल दल और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेगी। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध लोकगायक अमित सागर और विक्रम कपरवाण गीत संध्या और संस्कृति विभाग द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मेला संरक्षक वीरेंद्र बुटोला कहते है इस आयोजन को लेकर संपूर्ण बड़मा पट्टी में उत्साह है। मेला समिति के माध्यम से हमने कोशिश की है अधिक से अधिक क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच मिले। इसके अतिरिक्त मेले में स्थानीय किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ सरकारी एवं स्वयं सहायता समूहों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां काश्तकारों को दी जाएगी। उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से मेले में आने का आग्रह किया है।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़मा महोत्सव का आग़ाज आज, ग्रामीण संस्कृति की मिलेगी झलक, प्रतिभाओं का होगा सम्मान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









