नगर विकास को लेकर समीक्षा बैठक, केदारनाथ विधायक ने अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
1 min read16/01/2024 3:23 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि नगर में विकास कार्यों एवं जनसमस्याओं की समीक्षा को लेकर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। खेल विभाग परिसर में आयोजित बैठक में विधायक ने स्थानीय जनता से विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
Advertisement

Advertisement

बैठक में मौजूद व्यापार संघ महामंत्री त्रिभुवन नेगी ने सरकार द्वारा अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए विधायक एवं सरकार का आभार प्रकट किया। वही नगर की सफ़ाई व्यवस्था पर नाराज़गी जताते हुए इसमें सुधार करने की माँग की। व्यापार संघ प्रदेश सचिव मोहन सिंह रौतेला ने नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की जिस पर विधायक ने पुलिस उपाधीक्षक को सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अनावश्यक रूप से खड़े वाहन पर कठोर कार्यवाही करे, ऐसे वाहनों से यातायात लगातार बाधित होता है। उन्होंने स्थाई पार्किंग हेतु स्थान चयन और क्रीड़ा अधिकारी को अस्थाई पार्किंग के लिए खेल मैदान में जगह देने को कहा। नगर विकास को लेकर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने स्थाई पार्किंग हेतु विजयनगर नदी तट का सुझाव दिया, जिस पर विधायक द्वारा एसडीएम को सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। वही नगर क्षेत्र की सफाई के लिए जन सहभागिता तय करने तथा अधिक गंदगी वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने को कहा। प्रभारी चिकित्साधिकारी अगस्त्यमुनि डा विशाल वर्मा ने अस्पताल में लो वोल्टेज की समस्या के कारण इलाज में असुविधा तथा गाइनोलोजिसट एवं निष्चेतक को तैनात की मांग रखी। जिस पर विधायक ने सहमति प्रदान की और कहा सीएचसी अगस्त्यमुनि को सुविधायुक्त बनाने के लिए वो निरन्तर प्रयासरत है अभी तक सर्जन, फाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति हो चुकी है, शीघ्र ही आर्थोपेडिक्स और गाइनोलोजिसट तथा निष्चेतक की व्यवस्था की जायेगी।सीनीयर सिटिजन एवं सासंद प्रतिनिधि श्रीनंद जमलोकी ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप बने कूड़ा को हटाने की मांग करते हुए इसे बुजुर्गो हेतू पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा। विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को विकास कार्यों में गुणवत्ता तथा जनता के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए, कहा कि विकास कार्य हेतु धन की कोई कमी नहीं होगी। यदि कहीं जनता की मांग पर योजना की बेहतरी के लिए अधिक धनराशि भी लग रही हो तो उसका प्रस्ताव बनाकर दें। प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा ने गंगानगर पठालीधार सड़क की सुरक्षा हेतु नदी में तटबंध तथा उसे चैनलाईज करने की मांग की है।
Read Also This:
Advertisement

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, विक्रय नेगी, रमेश बेंजवाल, रमेश चमोला, हर्षवर्धन बेंजवाल, रागिनी नेगी, शशिधर सेमवाल, हरिहर रावत, विजय बंगरवाल, अनसूया प्रसाद मलासी आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नगर विकास को लेकर समीक्षा बैठक, केदारनाथ विधायक ने अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129