गोपेश्वर ने जीता अगस्त्य फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
1 min read19/01/2024 11:44 am
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्य फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब गोपेश्वर ने जीता। फाइनल में उसने पेनाल्टी शूट आउट तक खिंचे मैच में पौड़ी को 7-6 से हराया। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में हुई प्रतियोगिता का फाइनल मैच पौड़ी एवं गोपेश्वर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर अच्छे मूव बनाये। मैच समाप्त होने के दस मिनट पूर्व तक गोपेश्वर की टीम 2-1 से बढ़त बनाये हुए थी। परन्तु मैच के अन्तिम दौर में पौड़ी के संदीप ने शानदार गोल करते हुए मैच बराबरी पर ले आया। गोपेश्वर की ओर से दोनों गोल ध्यानी ने किए जबकि पौड़ी की ओर से राहुल एवं सन्दीप ने एक एक गोल किए। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में गोपेश्वर में पांच गोल किए जबकि पौड़ी चार ही गोल कर पाई। इससे पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मैच में पौड़ी ने रूद्रप्रयाग को 3-1 से तथा गोपेश्वर ने अगस्त्यमुनि को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने आयोजक मण्डल द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता कराने पर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि एक समय में अगस्त्यमुनि में फुटबॉल प्रतियोगिताओं को लेकर भारी उत्साह देखने को मिलता था। परन्तु क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण फुटबॉल धीरे धीरे नेपथ्य में चला गया। बड़े समय बाद इस मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता होते देखना बड़ा सुखद अहसास हो रहा है। कहा कि इस प्रतियोगिता को निरन्तर आयोजित करने में पूरे क्षेत्र को सहयोग करना होगा। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान सभासद भूपेन्द्र राणा ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए आयोजन समिति को शुभकामनायें प्रेषित की। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश बेंजवाल ने प्रतियोगिता के निविर्वाद एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने पर समिति के सदस्यों तथा अन्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया। कहा कि यह प्रतियोगिता जन सहयोग से आयोजित हुई है। जनता के सहयोग से ही अगले वर्ष इसे और भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में हल्द्वानी के निखिल बोरा को उदीयमान खिलाड़ी, पौड़ी के पियूष को अनुशासित खिलाड़ी, पौड़ी के ही आयुष रावत को सर्वश्रेष्ठ डिफेण्डर, ऊखीमठ के राहुल गोस्वामी को सर्वश्रेष्ट गोलकीपर तथा रूद्रप्रयाग के रितिक रावत को गोल्डन बूट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैचों में मुख्य रैफरी एवं लाइन रैफरी की भूमिका सूरज गोस्वामी, पियूष सैनी, चन्दन तथा प्रवीण ने निभाई। जबकि स्कोरर की भूमिका रूचि भारती ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन जयदीप नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, देवी प्रसाद भट्ट, एडवोकेट सुशील भट्ट, फुटबॉल कमेटी के संरक्षक राजेंद्र सिंह नेगी, सचिव विजय बंगरवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद गुसांई, उपाध्यक्ष नवीन, दीपक बेंजवाल, सहसचिव दुर्गेश नेगी, दलीप सिंह रावत, मनमोहन गुसाईं, सौरभ बिष्ट, दिनेश बेंजवाल, रामेश्वर प्रसाद भट्ट, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

देखिए अगस्त्यमुनि का महत्व-
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गोपेश्वर ने जीता अगस्त्य फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129