ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मानव तस्करी में लिप्त हो रहे फेरी वाले, CLG बैठक में बोली जनता इनका सत्यापन जरूरी
1 min read21/01/2024 2:01 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। सामुदायिक सम्पर्क समूह (सीएलजी) की बैठक में बाहरी श्रमिकों एवं फेरी वालों का सत्यापन तथा सड़क किनारे खड़ी निष्प्रयोजन वाहनों को हटाने पर चर्चा की गई। थाना अगस्त्यमुनि में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान की अध्यक्षता में सीएलजी ग्रुप की बैठक में व्यापार संघ महामन्त्री त्रिभुवन नेगी ने कहा कि अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अन्तर्गत कई जगहों पर बाहरी मजदूर एवं फेरी वाले बिना सत्यापन के रह रहे हैं। जिनके बीच कई असामाजिक तत्वों के होने की आशंका बनी रहती है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मानव तस्करी में लिप्त हो रहे हैं। व्यापार संघ के प्रान्तीय सचिव मोहन रौतेला ने बताया कि नगर क्षेत्र में कई जगहों पर निष्प्रयोजन वाहन खड़े हैं जिनकी वजह से यातायात व्यवस्था बाधित रहती है। जिन्हें सड़क से हटाने की आवश्यकता है। समूह की सक्रिय सदस्य उमा कैन्तुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नेपालियों का भी सत्यापन किया जाना आवश्यक है। कई जगहों पर नेपाली लोग अवैध शराब का व्यापार भी कर रहे हैं। जिस पर रोक लगानी आवश्यक है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर कार्यवाही की जायेगी। जिस भी भवन में बिना सत्यापन के मजदूर अथवा फेरी वाले पाये जायेंगे उस भवन स्वामी पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न मन्दिरों में होने वाले भजन कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रमों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, व्यापार संध अध्यक्ष नवीन बिष्ट, विनिता रौतेला, अनसूया मलासी, ललित मोहन भट्ट सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मानव तस्करी में लिप्त हो रहे फेरी वाले, CLG बैठक में बोली जनता इनका सत्यापन जरूरी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129