राममय हुई केदारघाटी, मंदिर, घर, गाँव, बाजार हर जगह छाये राम, कीर्तन भजन झाँकी निकालकर किया स्वागत
1 min read22/01/2024 5:22 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अयोध्या में राम मन्दिर लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों में अखण्ड रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन आयोजित किए गये। श्री अगस्त्य मन्दिर अगस्त्यमुनि में विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अखण्ड रामायण का पाठ किया। वहीं केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने भी महर्षि अगस्त्य के मन्दिर में कीर्तन मण्डलियों द्वारा आयोजित कीर्तन भजन एवं पूजन में प्रतिभाग कर राम बने पात्र से आशीर्वाद लिया।
Advertisement

Advertisement

श्री अगस्त्य मन्दिर में प्रातः से ही रामभक्तों की भीड़ जुटनी प्रारम्भ हो गई थी। प्रातः श्री अगस्त्य योगा सेण्टर द्वारा संयोजक देवकी नन्दन बमोला के नेतृत्व मेंविभिन्न लोगों ने योगा में प्रतिभाग किया। दा बजे से विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओंने अखण्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ किया जो कल दोपहर तक चलेगा। मन्दिर परिसर में राम भकतें एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभु श्रीराम की भव्य झांकी निकाली। अगस्त्यमुनि, धान्यू, नाकोट आदि ग्रामों की कीर्तन मण्डलियों ने मन्दिर प्रांगण में में कीर्तन भजन एवं पूजन कर उत्सव मनाया। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि प्रभु श्रीराम आज अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मन्दिर में विराजमान हो गये हैं। पूरे देश में खुशी का माहौल है तथा लोग दीपावली मना रहे हैं। कहा कि श्री अगस्त्य मन्दिर को भी दिव्य एवं भव्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में जनता से भी सुझाव मांगे है। इस अवसरपर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, पूर्व प्रधान महेन्द्र राणा, गोपाल सिंह नेगी, उमेश काण्डपाल, कीर्तन मण्डली अध्यक्ष शाकम्बरी खत्री, हरिहर रावत, सरला भट्ट, राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी देगी, चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, विनय भट्ट, हीरा नेगी, वीरांगना महिला संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी, मनोज कुंवर, बासु सेमवाल, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रायें एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राममय हुई केदारघाटी, मंदिर, घर, गाँव, बाजार हर जगह छाये राम, कीर्तन भजन झाँकी निकालकर किया स्वागत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129