सौड़ी गिंवाला के चन्द्रशेखर महादेव में अखण्ड रामायण पाठ और लोकगायिका आरती गुसांई के भजन प्रस्तुति से श्रीराम का स्वागत
1 min read22/01/2024 5:55 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
अगस्त्यमुनि सौड़ी गिंवाला में स्थित चन्द्रशेखर महादेव मन्दिर में अखण्ड रामायण पारायण पाठसौड़ी गिंवाला में स्थित चन्द्रशेखर महादेव मन्दिर में अखण्ड रामायण पारायण पाठ के दौरान अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज भव्य कीर्तन भजन आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायिका आरती गुसाईं, मीना बहुगुणा ने अपने शानदार भजनों से देर सांय तक रामभक्तों को भक्ति में लीन कर दिया। चन्द्रशेखर महादेव मन्दिर की व्यवस्था समिति के सदस्य अनिल जिरवाण ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी माण महीने में अखण्ड रामायण मास पारायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्ऱद्धालु भाग ले रहे हैं। आचार्य दिनेश बेंजवाल, राघव बेंजवाल तथा मुकुन्द बेंजवाल द्वारा प्रत्येक दिन प्रातः सात बजे से अखण्ड रामायाण का पाठ किया जा रहा है। सांय छः बजे भव्य आरती हो रही है। अखण्ड रामायण मास पारायण के दौरान ही आज अयोध्या में श्री रामचन्द्र जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर मन्दिर में भव्य कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह गुसाईं, पूर्व जिपंस विद्योत्तमा गुसाईं, महन्त राजेन्द्र पोषाद, शिवराज सिंह, कुंवर सिंह, शिवसिंह, विनोद सिंह, धर्मेन्द्र बर्त्वाल, रजपाल कण्डारी, चन्द्रमोहन भण्डारी, भगवती प्रसाद, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सौड़ी गिंवाला के चन्द्रशेखर महादेव में अखण्ड रामायण पाठ और लोकगायिका आरती गुसांई के भजन प्रस्तुति से श्रीराम का स्वागत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129